बरेली: आदर्श रोड से अवैध बस शेड न हटाने पर सड़क पर उतरे लोग

बरेली, अमृत विचार। 4.5 करोड़ खर्च कर विकसित की गई आदर्श रोड को बर्बाद कर लगाए गए एक विज्ञापन कंपनी के अवैध बस स्टैंड के शेड न हटाए जाने के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए। राजेंद्रनगर, जनकपुरी सहित कई जगहों के लोग आदर्श रोड पर एकत्र हो गए। नगर निगम प्रशासन के ढुलमुल …
बरेली, अमृत विचार। 4.5 करोड़ खर्च कर विकसित की गई आदर्श रोड को बर्बाद कर लगाए गए एक विज्ञापन कंपनी के अवैध बस स्टैंड के शेड न हटाए जाने के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए। राजेंद्रनगर, जनकपुरी सहित कई जगहों के लोग आदर्श रोड पर एकत्र हो गए। नगर निगम प्रशासन के ढुलमुल रवैये पर आक्रोश जताया।
इससे पहले स्थानीय पार्षद ने नगर निगम के अधिकारियों से शुक्रवार को मौके पर जेसीबी भिजवाकर इन बस स्टैंड को उखड़वा कर फिंकवाने का दबाव बनाया। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने अवैध बस स्टैंड के शेड को हर हाल में हटवाने के लिए सोमवार तक का समय मांगा है।
एक विज्ञापन कंपनी ने करीब तीन साल पहले शहर के 30 विभिन्न स्थानों पर बस स्टैंड के शेड लगवाने की अनुमति नगर निगम प्रशासन से ली थी लेकिन कंपनी ने लंबे समय तक इन शेड को लगाने की सुध ही नहीं ली। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से पहले कंपनी ने इन शेडों को लगाने के लिए आदर्श रोड की हरित पट्टी को भी तहस-नहस कर दिया। इस मामले में नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने सहायक नगर आयुक्त विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम को जांच करके रिपोर्ट देनी थी लेकिन अफसर इस जांच को दबाए बैठे हैं।
नगर आयुक्त विज्ञापन कंपनी को शेड हटाने का नोटिस भी दे चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई। इससे नाराज होकर स्थानीय पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना मम्मा ने शुक्रवार को नगर निगम के अधिकारियों से वार्ता कर उनसे जेसीबी भिजवाकर फौरन अवैध शेडों को हटाने का दबाव बनना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि कांट्रेक्टर अब खुद इन शेड को नहीं हटाएगा। इस पर भी सुनवाई न होने पर राजेंद्रनगर, जनकपुरी सहित कई वार्डों के लोग आदर्श रोड पर अवैध बस स्टैंड के शेड के सामने इकट्ठा हो गए और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।
आदर्श रोड व उसके आसपास विज्ञापन कंपनी ने चार अवैध स्टैंड बनवाए हैं। इसमें एक शील चौराहे के पास, दूसरा राजेंद्रनगर पावर हाउस के पास और एक बृजवासी स्वीट्स के पास लगाया गया है। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने इन अवैध स्टैंड हटवाने के लिए सोमवार तक का समय मांगा है।
इलेक्ट्रिक बसों के संचालन शुरू होता देख सक्रिय हुई कंपनी
अब स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होना है तो विज्ञापन कंपनी भी एकाएक सक्रिय हो गई और उसने नगर निगम को कोई सूचना या दोबारा सर्वे कराए बगैर करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत से सिलेक्शन प्वाइंट से शील चौराहे के बीच नगर निगम की ओर से विकसित की गई आदर्श रोड पर कई जगहों पर अवैध बस स्टैंड के शेड लगाए दिए। जबकि कंपनी ने तीन साल पहले जब इन शेड को लगाने की परमीशन ली थी तो उस समय आदर्श रोड बनी ही नहीं थी।
आदर्श रोड बनाने में नगर निगम में काफी रकम खर्च की है। यह रोड एक नजीर है लेकिन यहां अवैध बस स्टैंड के शेड बनाकर इस खूबसूरत रोड को बर्बाद किया जा रहा है। इसका मेरे साथ स्थानीय जनता पुरजोर विरोध कर रही है। -सतीश चंद्र सक्सेना मम्मा, स्थानीय पार्षद
आदर्श रोड सहित कई जगहों पर अवैध बस स्टैंड के शेड लगाने वाली कंपनी को पहले ही नोटिस दिया जा चुका है। सोमवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल और जेसीबी भेजकर इन अवैध स्टैंड को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। -अजीत कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त