लखनऊ: सरकार के नाइट कर्फ्यू के फैसले पर जानिए क्या बोले राजधानीवासी

लखनऊ: सरकार के नाइट कर्फ्यू के फैसले पर जानिए क्या बोले राजधानीवासी

लखनऊ। देश में कोरोना के मामलों में आई बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सूबे में नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसे कल यानि रविवार 25 दिसंबर से लागू करने को कहा गया है। यह रात को 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। साथ ही …

लखनऊ। देश में कोरोना के मामलों में आई बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सूबे में नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसे कल यानि रविवार 25 दिसंबर से लागू करने को कहा गया है। यह रात को 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को बढ़ने से रोकने के लिए शादी विवाह जैसे समारोह में भी सिर्फ 200 लोगों बुलाने की अनुमति दी गई है।

न्यू ईयर में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए है और न्यू एयर से ठीक पहले आये इस नाइट कर्फ्यू ने सारा रंग फीका कर दिया है। युवाओं में न्यू ईयर की पार्टी का जोश ज्यादा होता है , शायद यही वजह है कि लोग नए साल के स्वागत कि तैयारी कुछ दिन पहले से शुरू कर देते हैं। लेकिन इस वर्ष नाईट कर्फ्यू ने युवाओं के प्लांनिंग्स पर पानी फेर दिया है।

अदिति शुक्ला गोमती नगर निवासी – न्यू ईयर पर पार्टी करने का प्लान था दोस्तों के साथ , साथ ही नाइट आउट का भी प्लान था पर शायद अब नहीं कर पाएंगे। यह कर्फ्यू न्यू ईयर के बाद लगता तो अच्छा होता ,साथ ही रात को लोग कम निकलते है इसलिए रात कि जगह दिन में कर्फ्यू लगना चाहिए।

प्रतिभा अग्रवाल गोमती नगर निवासी – सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले का मैं सम्मान करती हूँ। त्यौहार आते जाते रहेंगे पर लोगो कि गयी हुई जान वापिस नहीं आती इसलिए हम सब को इसका साथ देना चाहिए और कर्फ्यू के दौरान या वैसे भी कोशिश करें बहुत जरूरी हो तभी अपने घर से बाहर निकलें।

श्रेया रावत आलमबाग निवासी – मेरे भी कई प्लान थे पर कर्फ्यू ने सब बिगाड़ दिया। मेरा नैनीताल जाने का प्लान था पर अब नहीं जा पाएंगे, पर सेफ्टी पॉइंट ऑफ़ व्यू से ठीक है। लेकिन शादियों में 200 लोगो को बुलाने वाली खबर से मैं सहमत नहीं हूँ , इसको 50 करना चाहिए ताकि कम से कम लोग आये।

सावित्री खत्री कैसरबाग़ निवासी – सुरक्षा कि दृष्टि से अच्छी बात है, फेस्टिवल वाले दिन , दिन में में भी कर्फ्यू लगना चाहिए ताकि कोरोना पर नियंत्रण कर सकें। पूरी तरह कर्फ्यू न लगाएं, लाइट कर्फ्यू लगाना चाहिए ताकि हम त्यौहार भी अच्छे से मना पाएं।

शीला जी कैसरबाग़ निवासी – नाइट कर्फ्यू लगने से लोगों में टेंशन रहेगी, वे रास्तों में घूमेंगे नहीं और वे समय से अपने अपने घर को जायेंगे। इससे कोरोना भी नहीं फैलेगा। सबके लिए सेफ्टी रहेगी। पहले मैं भी बेहद परेशान हुई पर अब सोचने के बाद लगता है कि सरकार ने फैसला हम सब के लिए लिया है।

मिली हुई जानकारी के मुताबिक राजधानी में कोरोना के चार नए मामले मिले हैं। कोरोना के वैरिएंट के बारे में जानने के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग कराइ जा रही है। सरकार ने कोरोना को बढ़ने से रोकने के लिए नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। न्यू ईयर पर रोक लगाना ठीक रहेगा ताकि कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: लविवि के इन दो दर्जन डिप्लोमा कोर्स के लिए नहीं आए आवेदन, जानें वजह

ताजा समाचार

बहराइच: अज्ञात कारणों से लगी आग में 25 घर राख, 29 मवेशी की जिंदा जलकर मौत...लाखों का हुआ नुकसान 
क्लब विश्व कप के लिए एक बिलियन डॉलर पुरस्कार राशि का प्रावधान, विजेता को मिल सकता है 125 मिलियन डॉलर 
हजारीबाग में हिंसक झड़प: 10 नामजद और 200 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज 
चित्रकूट में ADG जेल करेंगे जेल में बंदी की पिटाई की जांच; आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की शिकायत के बाद आयोग ने उठाया कदम...
नकदी मामला: जस्टिस यशवंत के घर से निकली दिल्ली पुलिस, आगजनी वाली जगह का 2 घंटे किया मुआयना
Kanpur में लोगों ने दिए सुझाव, बोले- ट्रैफिक बदलाव की समीक्षा हो, बंद चौराहे खोलें, घंटाघर से किदवई नगर तक बनवाएं एलीवेटेड ब्रिज