मुरादाबाद : जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में 85.19 करोड़ से अधिक का पुनरीक्षित बजट मंजूर

मुरादाबाद : जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में 85.19 करोड़ से अधिक का पुनरीक्षित बजट मंजूर

मुरादाबाद,अमृत विचार। जिला पंचायत बोर्ड की वर्तमान सरकार के कार्यकाल की संभवत: आखिरी बैठक शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह की अध्यक्षता में हुई। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत शिशुपाल शर्मा के द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 85.19 करोड़ से अधिक का पुनरीक्षित बजट और आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मूल …

मुरादाबाद,अमृत विचार। जिला पंचायत बोर्ड की वर्तमान सरकार के कार्यकाल की संभवत: आखिरी बैठक शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह की अध्यक्षता में हुई। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत शिशुपाल शर्मा के द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 85.19 करोड़ से अधिक का पुनरीक्षित बजट और आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मूल आय व्ययक के लिए 43.21 करोड़ से अधिक का बजट प्रस्तुत किया। जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी देकर विकास कार्यों में धन आड़े न आए इसकी व्यवस्था कर दी।

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक सांसद डॉ. एसटी हसन, सदस्य विधान परिषद जयपाल सिंह व्यस्त, मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन की मौजूदगी में शुरु हुई। संचालन करते हुए जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी शिशुपाल शर्मा ने पिछली कार्यवृत्ति की पुष्टि के लिए सदन में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। इसमें तीन शहीदद्वार, तोरणद्वार के कार्य को सदन ने मंजूरी दी। इसके अलावा डिलारी में दुकानों का पुनः निर्माण, कुंदन होटल के पीछे खाली भूखंड पर दुकान का निर्माण, 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में प्राप्त अनुदान के अनुपात में कार्य योजना पर विचार आदि के प्रस्ताव को सदन ने मंजूरी दे दी।

अपर मुख्य अधिकारी ने वर्ष 2021-22 का पुनरीक्षित बजट आय व्ययक 85,19,27,572.00 रुपये सदन में प्रस्तुत किया। इसके अलावा उन्होंने आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मूल आय व्ययक के लिए 43,21,42,062 रुपये का बजट प्रस्तुत किया। जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।

पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत चयनित छह सड़कों को जिला पंचायत अध्यक्ष से अनुमोदन के प्रस्ताव पर सदन ने कहा कि सड़कों के कार्य स्थल पर लगने वाले पत्थर पर जिला पंचायत अध्यक्ष और संबंधित जिला पंचायत सदस्य का नाम होने के मंजूरी दी गई।
वार्ड चार के जिला पंचायत सदस्य दिनेश कुमार ने बंकावाला गांव में स्वास्थ्य केंद्र पर व्यवस्था न होने का सवाल उठाया। वहीं एक महिला सदस्य ने मानपुर साबिर स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम न होने की शिकायत की। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जीएस मर्तोलिया से इसे सुनिश्चित कराने के लिए कहा। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने नई भर्ती की गई एएनएम को तैनात करने का भरोसा दिलाया। गांवों में ओवरहेड वाटर टैंक का उपयोग न होने, जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन न डाले जाने की शिकायत एक सदस्य ने की।

मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को राजस्व विभाग की टीम के साथ गांव में जाकर कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। जिला पंचायत सदस्य ने तालाबों पर से कब्जा हटवाकर उसका सौंदर्यीकरण कराने की मांग की। इस पर अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि संबंधित उप जिलाधिकारी से बात हुई है, उन्होंने तालाब को कब्जामुक्त कराने के लिए संबंधित को निर्देश दिया है। जिपं सदस्य तबस्सुम ने कुंआ खेड़ा में घरों की छत के ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन लाइन तार हटाने की मांग की।

महिला सदस्यों को बोलने का दें अधिक अवसर
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह ने संचालन कर रहे अपर मुख्य अधिकारी और जिला पंचायत के पुरुष सदस्यों से कहा कि वह सदन में महिला सदस्यों को बोलने का अधिक अवसर दें। उनके बोलने के दौरान टोकाटाकी न करें। इस पर महिला सदस्यों ने प्रसन्नता जताई।

विधान परिषद सदस्य ने दी सदस्यों व अधिकारी को नसीहत
जिला पंचायत सदस्य अजयवीर ने अवैध खनन की शिकायत की। रामगंगा में 100 से अधिक ट्रैक्टर-ट्राली से अवैध खनन की शिकायत की। इस पर विभाग के एक अधिकारी जो पहली बार बोर्ड बैठक में आए थें, सवाल उठाने के तरीके पर आपत्ति की। इस पर विधान परिषद सदस्य जयपाल सिंह व्यस्त ने अधिकारी से सदन में सदस्य की गरिमा के अनुरूप जवाब देने और सदस्यों से भी मर्यादित तरीके से अपनी बात उठाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी सदस्य के साथ मौके पर टीम लेकर जाएं। जिससे जनहित की इस समस्या का समाधान हो सके। जिपं सदस्य रईसुद्दीन ने नदी के पार के खेती की सुरक्षा कराने के लिए कदम उठाने की मांग की।
ऊंचाकानी गांव में बिजली बिलों में त्रुटियों को दूर कराने और बिजली बिल माफ करने की मांग की। इस पर विभागीय अभियंता ने शासन और पावर कारपोरेशन के नियमों के अनुसार कदम उठाने का आश्वासन दिया।