मुरादाबाद : डीएम ने बच्चों की यूनिफॉर्म के लिए शिक्षकों को दिए निर्देश, कहा-अभिभावकों संग बैठक कर करें प्रेरित
मुरादाबाद,अमृत विचार। जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह कुमार ने परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यूनीफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता मोजा खरीद सुनिश्चित कराने के लिए हर स्कूल में 28 दिसंबर को बच्चों के अभिभावकों के साथ प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को बैठक करने का आदेश दिया है। इस बैठक में अभिभावकों के खाते में भेजे …
मुरादाबाद,अमृत विचार। जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह कुमार ने परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यूनीफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता मोजा खरीद सुनिश्चित कराने के लिए हर स्कूल में 28 दिसंबर को बच्चों के अभिभावकों के साथ प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को बैठक करने का आदेश दिया है। इस बैठक में अभिभावकों के खाते में भेजे गए 1100 रुपये से छात्र छात्राओं का ड्रेस, बैग, स्वेटर ही खरीदने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए कहा है। जिससे बच्चों की पढ़ाई में सहूलियत हो सके।
जिलाधिकारी ने स्कूलों में बैठक की फोटो मीडिया में प्रसारित कराने के लिए कहा है। साथ ही निर्धारित फार्मेट पर की गई खरीद की जानकारी अगले दिन बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी तक भेजने का आदेश दिया है। साथ ही बैठक का प्रचार प्रसार मीडिया के माध्यम से करने के लिए कहा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार बैठक कराने और अभिभावकों के खाते में भेजी गई धनराशि से बच्चों के लिए ड्रेस, बैग, स्वेटर, जूता मोजा की खरीद सुनिश्चित करने के लिए खंड शिक्षाधिकारियों और प्रधानाध्यापक को दिया है। जो भी इसमें लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ कारवाई भी होगी।