बिग बॉस 15: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच खट्टे-मीठे रिश्ते को फैंस ने बताया नाटक, देखें…
मुंबई। टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस में मौसम की तरह रिश्ते भी बदते हैं। जहां शो में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के बीच लव एंगल दिख रहा था वहीं अब बिग बॉस 15 में दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई होती दिखी। दोनों के बीच मामला इतना बढ़ा …
मुंबई। टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस में मौसम की तरह रिश्ते भी बदते हैं। जहां शो में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के बीच लव एंगल दिख रहा था वहीं अब बिग बॉस 15 में दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई होती दिखी। दोनों के बीच मामला इतना बढ़ा कि करण कुंद्रा रोने लगे। बता दें, तेजस्वी ने करण से कहा कि उन्होंने कभी उनसे प्यार ही नहीं किया और सब कुछ कैमरे के लिए था। ये बात करण को बुरी लगी।
https://twitter.com/ooye_Jerry/status/1474084781281341441?s=20
हालांकि समय बीतते-बीतते दोनों के बीच सुलह होती दिखाई दी। करण ने तेजस्वी को अपने पास बुलाया और कहा कि क्या वो उनसे नफरत करती है। करण ने कहा कि वो आने वाले हफ्तों में तेजस्वी के कपड़ों को प्रेस करेंगे लेकिन वे उन्हें दुखी नहीं देख सकते हैं। इसके बाद तेजस्वी भी स्माइल करती नजर आईं। अब इस पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं।
शो के फैंस का कहना है कि तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा शो में जबरदस्ती का ड्रामा कर रहे हैं। साथ ही कई लोगों ने दोनों के रिश्ते को ही फेक बता डाला।
Nahi dekhna bhadwee fake couple ko ??
A Kudos to all those nibbas who thinks this is real mtlb bhai kis chuki ka aata khaya hai tum logo ne ???
Also they're the reason of low trp no one wants to see fake love angle !! #UmarRiaz #UmarArmy #BiggBoss15 https://t.co/ysnj9c4QAo
— ︎︎ ︎︎︎︎︎︎?????? ?? (@faisaltweetz) December 23, 2021
And Teja has dramatic face when she cries cz of which ppl find it fake! ?
And she looks pretty when she cries which is not the case with everyone! #BiggBoss15— ??? ? (@sai_saysss) December 23, 2021
TEJRAN IS THE REASON FOR LOW TRP ? UMAR RIAZ DESERVES MORE SCREEN TIME SINCE DAY ONE HES BEEN SIDELINED
MAKERS ARE IGNORING THE FACT THAT PEOPLE LOVE TO WATCH UMAR? #UmarRiaz #UmarArmy #BBKingUmar #UmarIsTheBoss #BiggBoss15 https://t.co/xJJOPv8jzI— Maria12 (@maria_x12) December 23, 2021
Atrangi Re Review: रोमांस, इमोशन और ड्रामा का फुल पैकेज है सारा-धनुष और अक्षय की फिल्म
एक्टर अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म Atrangi Re शुक्रवार यानि आज रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज होने से पहले इसके गानों ने फैंस के दिलों में अलग जगह बनाई। सभी गानों ने जमकर व्यूज बटोरें। एक्टर अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म Atrangi Re हॉटस्टार पर रिलीज की गई है।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- Atrangi Re Review: रोमांस, इमोशन और ड्रामा का फुल पैकेज है सारा-धनुष और अक्षय की फिल्म