बरेली: राशन लेने के लिए टूट पड़ी लोगों की भीड़

बरेली: राशन लेने के लिए टूट पड़ी लोगों की भीड़

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन वितरण की गुरूवार को अंतिम तिथि थी। गुरुवार सुबह शहर के कई इलाकों में खाद्यान का वितरण शुरू होते ही राशन लेने के लिए दुकानों पर कार्ड धारकों की भीड़ जमा हो गई। सुबह से लेकर शाम तक लोग राशन पाने के लिए परेशन होते …

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन वितरण की गुरूवार को अंतिम तिथि थी। गुरुवार सुबह शहर के कई इलाकों में खाद्यान का वितरण शुरू होते ही राशन लेने के लिए दुकानों पर कार्ड धारकों की भीड़ जमा हो गई। सुबह से लेकर शाम तक लोग राशन पाने के लिए परेशन होते रहे। अंतिम तिथि होने के बावजूद एक दिन पहले तक कई दुकानों पर खाद्यान का वितरण शुरू नहीं हो पाया था। अधिकारियों के मुताबिक चने की आपूर्ति नहीं होने के कारण खाद्यान का वितरण रुका हुआ था। जिसके बाद बुधवार देर रात तक कोटेदारों को जैसे-तैसे चने की आपूर्ति की गई।

बता दें कि सिकलापुर, पुराना शहर, जाटवपुरा, बानखाना, बिहारीपुर समेत शहर की 70 से ज्यादा दुकानों पर चना पहुंचा तो कोटेदार वितरण शुरू कर पाए। दुकानों के आगे कार्ड धारकों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। हालांकि कई जगह नेटवर्क की दिक्कत होने के कारण ई-पास मशीनों ने काम नहीं किया। जिसकी वजह से कार्ड धारक परेशान हुए। सिकलापुर में लंबे इंतजार के बाद गरीब कार्ड धारकों को खाद्यान वितरण की नौबत आई तो नेटवर्क दगा दे गया।

हालांकि बाद में समस्या दूर होने के बाद वितरण शुरू कराया गया। बता दें कि पूर्ति विभाग रात के 2 बजे तक कोटेदारों को चने की आपूर्ति कराने में लगा रहा इसके बाद जो दुकानदार रह गए थे उन्हें तड़के सुबह चने की आपूर्ति की गई। इससे पहले खाद्यान नहीं मिलने के कारण कई जगह बुधवार को कार्ड धारकों ने जमकर हंगामा काटा था।

पूर्ति विभाग के अधिकारियों की मानें तो शत प्रतिशत दुकानों पर वितरण शुरू हो गया है। दरअसल इस बार गेहूं और चावल के साथ चना, खाद्य तेल, नमक का भी वितरण किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा पांचों खाद्यान एक साथ बांटने के आदेश हैं लेकिन नैफेड से चने की आपूर्ति नहीं होने के कारण वितरण रुका हुआ था।

25 दिसंबर तक किया जाएगा वितरण
वितरण की अंतिम तिथि आगे बढ़ाते हुए 23 दिसंबर घोषित की गई थी लेकिन खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा बताया गया कि कई जनपदों में आपूर्ति में देरी होने के कारण अब अंतिम तिथि को एक बार फिर आगे बढ़ाते हुए 25 दिसंबर कर दिया गया है। ताकि कोई भी कार्ड धारक निशुल्क खाद्यान और नमक, साबुत चना, रिफाइंड आयल पाने से वंचित न रहे।

सुबह ही मशीन अपडेट की है। ई-पास मशीन अंगूठा नहीं ले रही जिसकी वजह से थोड़ी दिक्कत आई। जैसे ही ऊपर से खाद्यान की आपूर्ति मिली तो वितरण शुरू करा दिया गया है। -भगवान दास, कोटेदार

सुबह आठ बजे से लाइन में लगे हैं। चार घंटे लाइन में लगने के बावजूद खाद्यान नहीं मिला है। इस बार काफी देर से राशन वितरण शुरू हुआ जिससे हमे काफी दिक्कत पेश आ रही है। -उसना, कार्ड धारक

एक तो देरी से वितरण शुरू किया गया। अब राशन लेने आए हैं तो अंगूठे नहीं लग रहे हैं। कोटेदार ने लाइन में लगा दिया है। वितरण शुरू होने का सुनकर लोगों की भीड़ ज्यादा बढ़ गई। -ममता, कार्ड धारक

पहले राशन नहीं मिल रहा था तो कब मिलेगा पूछने के लिए चक्कर लगा रहे थे अब जब मिल रहा है तो कोटेदार ने लाइन में खड़ा कर दिया है। गरीब को तो हर जगह परेशान किया जाता है। -फूलवती, कार्ड धारक

शत प्रतिशत कोटेदारों को खाद्यान की आपूर्ति कर दी गई है। नफेड से चने की आपूर्ति देर से होने के कारण वितरण में विलंब हुआ। फिलहाल वितरण की तिथि को अब बढ़ाकर 25 दिसंबर कर दिया गया है। -नीरज सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी