कानपुर में अनियंत्रित होकर पलटी डबल डेकर बस, मची अफरा-तफरी

कानपुर। लखनऊ से गुरुवार सुबह 7 बजे डबल डेकर बस में लगभग 40 से 45 सवारियां बैठाकर मुंबई जा रही थी। सुबह का समय होने कारण अधिकांश से सवारियां कंबल ओढ़ कर बस के अंदर सो रहे थे। जैसे ही बस जाजमऊ चौकी क्षेत्र के लखनऊ कानपुर हाईवे स्थित त्रिभुवन खेड़ा पुलिया के पास पहुंची। …
कानपुर। लखनऊ से गुरुवार सुबह 7 बजे डबल डेकर बस में लगभग 40 से 45 सवारियां बैठाकर मुंबई जा रही थी। सुबह का समय होने कारण अधिकांश से सवारियां कंबल ओढ़ कर बस के अंदर सो रहे थे। जैसे ही बस जाजमऊ चौकी क्षेत्र के लखनऊ कानपुर हाईवे स्थित त्रिभुवन खेड़ा पुलिया के पास पहुंची। तभी बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट दी डबल डेकर बस पलटने से उसमें बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई।
दुर्घटना देख आसपास के लोग दौड़े और आनन-फानन किसी तरह बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास करने के साथ ही गंगाघाट कोतवाली पुलिस को बस पलटने की जानकारी दी। सूचना पर गंगा घाट कोतवाली प्रभारी जे बी पाडे मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन कर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर ने बताया कि दुर्घटना में दो सवारिया गंभीर रूप से घायल है। वही एक दर्जन लोगों को चोटे आई हैं।
सभी को इलाज के लिए भेजा गया है। दुर्घटना के बाद बीच सड़क पर क्षतिग्रस्त डबल डेकर बस पड़ी होने कारण जाम लगना शुरू हो गया इस दौरान लखनऊ कानपुर लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिस पर गंगाघाट कोतवाली प्रभारी ने क्रेन मंगवा कर बीच सड़क पर पड़ी बस को हटवाने का कार्य शुरू किया। वही घायलों जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिनका उपचार चल रहा है।
गंगाघाट कोतवाल जेबी पांडेय ने बताया एक्सीडेंट की सूचना पर वे तत्काल मौके पर पहुंचे एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को जिला
अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल सीएमएस पवन कुमार अरुण ने बताया कि 6 पेंशेंट आए थे जिसमें 4 की ओपीडी में ड्रेसिंग कर दी गई थी व 2 घायलों शमाना (सिद्धार्थ नगर), शालिकराम (बलरामपुर), को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
यह भी पढ़ें:-कानपुर: नशेबाजी के विवाद में हुई युवक की हत्या, पुलिस ने तीन को लिया हिरासत में