लखनऊ: विदेशी आक्रांताओं की निशानियां मिटाने के लिये आंदोलन करेगी हिन्दू महासभा

लखनऊ: विदेशी आक्रांताओं की निशानियां मिटाने के लिये आंदोलन करेगी हिन्दू महासभा

लखनऊ। काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्मभूमि मथुरा समेत देश में हिन्दू धार्मिक स्थलों से विदेशी आक्रांताओं की निशानियों को मिटाने के लिये हिन्दू महासभा एक तय रणनीति के तहत आन्दोलन शुरू करेगी। लखनऊ के पटेल पार्क में हुये सभा के 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष त्रिदंडी महाराज ने बुधवार को कहा कि हिन्दू महासभा …

लखनऊ। काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्मभूमि मथुरा समेत देश में हिन्दू धार्मिक स्थलों से विदेशी आक्रांताओं की निशानियों को मिटाने के लिये हिन्दू महासभा एक तय रणनीति के तहत आन्दोलन शुरू करेगी। लखनऊ के पटेल पार्क में हुये सभा के 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष त्रिदंडी महाराज ने बुधवार को कहा कि हिन्दू महासभा देश की राजनीति में खुद को स्थापित करने के लिये जन-जागरण अभियान चलायेगी।

ताकि हिन्दू जनता के समक्ष हिन्दू महासभा एक विकल्प के रूप में उभरकर सामने आ सके। महासभा ने छह दिसंबर को ईदगाह मस्जिद में श्रीकृष्ण लला का जलाभिषेक कार्यक्रम की घोषणा की थी मगर प्रदेश सरकार ने मथुरा में धारा 144 लगाकर हिन्दू महासभा नेताओं को गिरफ्तार कर आंदोलन का दमन करने की रणनीति अपनाई।

इस दमन से हिन्दू महासभा हतोत्साहित नहीं हुई। बल्कि आज उसने काशी मथुरा के साथ देश के सभी उन हिन्दू धार्मिक स्थलों को मुक्त कराने का संकल्प लिया। जिसमें विदेशी आक्रांताओं ने तोड़कर अवैध मस्जिदों का निर्माण करवा दिया। अधिवेशन के दौरान कई प्रमुख साधु संतों को सम्मानित किया गया।

पढ़ें: अयोध्या: शिक्षिकाओं की समस्याओं के निस्तारण को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

संतों ने भी एकसुर में हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों को आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया और कहा कि जिस जोश-खरोश के साथ हिन्दू महासभा आगे बढ़ रही है। उससे साफ है कि देश में एक शुद्धरूप से हिन्दुत्व की राजनीति करने वाली हिन्दू महासभा एक मजबूत स्थान बनायेगी।

एक भारत-श्रेष्ठ भारत का सपना साकार हो रहा है: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश में विकास के साथ-साथ सामाजिक व सांस्कृतिक चेतना के क्षेत्र में केन्द्र और राज्य सरकारों के समन्वित प्रयासों के परिणाम स्वरूप एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार होते साफ तौर पर देखा जा सकता है। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा समाचार