108 एम्बुलेंस में ईएमटी ने गर्भवती का कराया सुरक्षित प्रसव

108 एम्बुलेंस में ईएमटी ने गर्भवती का कराया सुरक्षित प्रसव

लखनऊ। प्रदेश सरकार की ओर से संचालित 108 एम्बुलेंस सेवा लगातार गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। 108 एम्बुलेंस ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल ट्रीटमेंट) और पायलट ने सोमवार की शाम हंसखेड़ा में गर्भवती पारूल (23) का सुरक्षित प्रसव कराया। 108 एम्बुलेंस के हेड सुनील यादव ने बताया कि ईएमटी अनिल कुमार को सोमवार …

लखनऊ। प्रदेश सरकार की ओर से संचालित 108 एम्बुलेंस सेवा लगातार गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। 108 एम्बुलेंस ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल ट्रीटमेंट) और पायलट ने सोमवार की शाम हंसखेड़ा में गर्भवती पारूल (23) का सुरक्षित प्रसव कराया।

108 एम्बुलेंस के हेड सुनील यादव ने बताया कि ईएमटी अनिल कुमार को सोमवार की शाम 4 बजे 108 पर गर्भवती महिला पारूल को अस्पताल ले जाने के लिए फोन आया। वह हंसखेड़ा से महिला को अरबन सीएचसी चंदरनगर ले जा रहे थे, इस दौरान महिला को प्रसव पीड़ा शुरु हो गई महिला की हालत बिगड़ती देख ईएमटी अनिल कुमार व पायलट अरुण ने परिजनों की अनुमति पर महिला का एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया।

ये भी पढ़ें- सीएसए के चिकित्सा अधिकारी ने कहा, पॉजिटिव कोविड-9 केस आइसोलेट करेंगे लेकिन मैच जारी रहेंगे

जन्म के बाद शिशु व उसकी मां को अरबन सीएचसी चंदरनगर में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दोनों को सुरक्षित बताया जिसके बाद परिजनों ने उनका धन्यवाद किया।

ये खबर भी पढ़ें- ओमिक्रोन को लेकर बिल गेट्स ने दी चेतावनी, बोले- महामारी का सबसे बुरा वक्त देखना अभी बाकी

उन्होंने बताया कि ईएमटी को प्रसव से लेकर सभी इमरजेंसी इलाज की ट्रेनिंग दी जाती है। वहीं 108 24 घंटे किसी भी तरह की सहायता के लिए उपलब्ध है। सुनील यादव बताते हैं कि प्रदेश सरकार की ओर से संचालित 102 एम्बुलेंस सेवा केवल गर्भवती महिलाओं तथा दो साल तक की आयु के बच्चों के लिए है, यह मरीज को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर तक ले जाती है। लेकिन 108 केवल अस्पताल तक पहुंचाती है।

ताजा समाचार