बाराबंकी: आज तक नहीं लगी मशीनें… लेकिन सालों से तैनात हैं टेक्नीशियन व सहायक

बाराबंकी: आज तक नहीं लगी मशीनें… लेकिन सालों से तैनात हैं टेक्नीशियन व सहायक

बाराबंकी। स्वास्थ्य विभाग के खेल बड़े ही निराले हैं। बाराबंकी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऐसे कर्मचारी भी तैनात है जिनकी कोई जरूरत ही नहीं। एक-दो माह से नहीं बल्कि कई सालों से हर माह लाखों रुपए वेतन में जा रहा है। बाराबंकी के ग्रामीण अंचलों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र …

बाराबंकी। स्वास्थ्य विभाग के खेल बड़े ही निराले हैं। बाराबंकी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऐसे कर्मचारी भी तैनात है जिनकी कोई जरूरत ही नहीं। एक-दो माह से नहीं बल्कि कई सालों से हर माह लाखों रुपए वेतन में जा रहा है। बाराबंकी के ग्रामीण अंचलों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक्सरे टेक्निशियन व एक्सरे सहायक तो तैनात है मगर यहां एक्सरे मशीन व अन्य कोई भी उपकरण नहीं है। फिलहाल इस पूरे मसले पर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

उदाहरण के तौर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी लीजिए। यहां चले तीन-चार सालों से एक्सरे टेक्निशियन व एक्सरे सहायक तैनात है। इस समय टेक्नीशियन किरण यादव और सहायक सुधीर कुमार है। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतरिख का भी हाल है। भाजपा एमएलसी अवनीश कुमार सिंह इस सीएचसी को गोद ले चुके हैं। मगर यहां भी सालों से एक्सरे टेक्नीशियन और सहायक तैनात हैं जबकि एक्सरे मशीन नहीं है।

बताते हैं कि जिले के कई सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में यही हाल है। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य सहादतगंज के बारे में भी बताया जाता है कि एक्सरे मशीन ना होने के बाद भी यहां टेक्नीशियन व सहायक पद पर कर्मचारी तैनात हैं। सालों से चल रहे इस खेल को लेकर जब ने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामजी वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने यह स्वीकार कर लिया कि कुछ जगहों पर एक्सरे टेक्नीशियन व एक्सरे सहायक तैनात है मगर मशीनें नहीं है। उन्होंने कहा कि पदों का सृजन शासन स्तर से होता है। हालांकि सीएमओ ने एक और खुलासा करते हुए बताया कि इसी कारण टेक्निशियन की जिला जेल में भी ड्यूटी लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: फांसी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का केस दर्ज