चित्रकूट: विद्यालय प्रबंध समिति और शिक्षक मिलकर सुधारें पढ़ाई का स्तर, जानें कैसे…

चित्रकूट। मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति और शिक्षकों को मिलकर पठनपाठन के स्तर को सुधारने की कोशिश करनी चाहिए। सोमवार को मऊ कस्बा के एक गेस्ट हाउस में शिक्षा उन्मुखीकरण कायर्क्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक मानिकपुर आनंद शुक्ला ने कहा कि बच्चों के शैक्षिक विकास में प्रधानों, शिक्षकों …
चित्रकूट। मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति और शिक्षकों को मिलकर पठनपाठन के स्तर को सुधारने की कोशिश करनी चाहिए। सोमवार को मऊ कस्बा के एक गेस्ट हाउस में शिक्षा उन्मुखीकरण कायर्क्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक मानिकपुर आनंद शुक्ला ने कहा कि बच्चों के शैक्षिक विकास में प्रधानों, शिक्षकों व प्रबंध समिति आदि की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विकासखंड के सभी विद्यालय शत प्रतिशत कायाकल्प के सभी बिंदुओं से संतृप्त हों इसके लिए मिलकर प्रयास करें।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सुशीला देवी, बीएसएए, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी व सीडीपीओ मौजूद रहे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चित्रवार की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। अशोक कुमार वर्मा संकुल शिक्षक पूरब पताई ने कायर्क्रम की रूपरेखा बताई।
बीएसए राजीव रंजन मिश्र ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के लागू होने के बाद विद्यालय प्रबंध समिति को संवैधानिक दर्जा प्राप्त है। हमें इसके सहयोग से विद्यालय स्तर पर होने वाली समस्याओं का समाधान करना चाहिए। बताया कि डीबीटी की राशि अभिभावकों के खातों में भेजी जा रही है।
कायर्शाला में पवन जायसवाल, शारदेंदु शुक्ल, अजीत पांडेय व दिवाकर त्रिपाठी ने विचार प्रस्तुत किए। अशोक वर्मा ने मिशन प्रेरणा और विद्यालय की विकास योजना के बारे में जानकारी दी। संचालन आलोक कुमार शुक्ला ने किया।
अखिलेश यादव का ‘विजय रथ’ आज चलेगा मैनपुरी से एटा तक
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में मंगलवार को पार्टी की ‘विजय रथ यात्रा’ मैनपुरी से एटा तक चलेगी। सपा की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय रथ यात्रा का यह आठवां चरण होगा। सपा की विजय रथ यात्रा शुरुआती दौर में पूर्वांचल और बुंदेलखंड क्षेत्रों का दौरा अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रही है।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- पहला लक्षण बुखार, दूसरा खांसी और तीसरा उल्टी हो तो सार्स होने की बढ़ जाती है संभावना