बरेली: 1 या 2 जनवरी को आ सकते हैं अमित शाह

बरेली: 1 या 2 जनवरी को आ सकते हैं अमित शाह

बरेली, अमृत विचार। शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के मंच से शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रज क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी शंखनाद किया तो एकाएक भाजपा नेता सक्रिय हो गए। जन विश्वास यात्रा के जरिए जहां भाजपा लोगों को पांच साल की उपलब्धि बताएगी। वहीं इस बीच बरेली जनपद में …

बरेली, अमृत विचार। शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के मंच से शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रज क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी शंखनाद किया तो एकाएक भाजपा नेता सक्रिय हो गए। जन विश्वास यात्रा के जरिए जहां भाजपा लोगों को पांच साल की उपलब्धि बताएगी। वहीं इस बीच बरेली जनपद में कई बड़ी रैलियां भी आयोजित होंगी। जिनकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। 1 या 2 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली हो सकती है।

हालांकि इसके संबंध में अभी तक कोई कार्यक्रम पार्टी नेताओं के पास नहीं आया है। पहले 29 दिसंबर को अमित शाह के आने की सुनवाई थी लेकिन जन विश्वास यात्रा अब 30 दिसंबर को बरेली शहर में पीलीभीत से होकर नवाबगंज के रास्ते पहुंचेंगी। रैलियों के आयोजन को लेकर भाजपा जिला बरेली के पदाधिकारियों ने विधायकों के साथ मीरगंज में बैठक की।

मीरगंज विधानसभा के फतेहगंज पश्चिमी में त्रिलोकी चंद्र डिग्री कॉलेज में जिलाध्यक्ष पवन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें आगामी होने वाले सम्मेलन एवं जन विश्वास यात्रा की तैयारी की चर्चा की गई। पवन शर्मा ने बताया कि 21 दिसंबर को अनुसूचित मोर्चा का सम्मेलन होगा। 22 दिसंबर को किसान मोर्चा का सम्मेलन है। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी राधा मोहन रहेंगे। 24 को पिछड़ा मोर्चा का सम्मेलन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा नरेंद्र कश्यप रहेंगे।

बताया कि जन विश्वास यात्रा 30 दिसंबर की रात्रि को नवाबगंज पहुंचेगी। रात्रि विश्राम के बाद 31 दिसंबर को नवाबगंज से यात्रा 11:30 बजे बहेड़ी विधानसभा पहुंचेगी। वहां से 1 बजे भोजीपुरा पहुंचेगी। इसके बाद 2:30 बजे मीरगंज आएगी और 4 बजे जन विश्वास यात्रा बरेली महानगर आएगी।

इस अवसर पर विधायक बहोरन लाल मौर्य, विधायक डीसी वर्मा, जिला महामंत्री सोमपाल शर्मा, वीरपाल गंगवार, मुकेश राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, राहुल साहू, अभय चौहान, संजय चौहान, भगवान सिंह, चक्रवीर चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।