बरेली: ऑमिक्रान को है हराना…दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने का आग्रह किया

बरेली, अमृत विचार। रविवार को बरेली रिटेल केमिस्ट वेलफेयर सोसाईटी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने कोविड के बाद आने वाले संभावित ऑमिक्रान के खतरे को लेकर कमर कस ली है। मेडिकल स्टोर्स पर दवा की उपलब्धता बनाए रखने के संबंध में श्री कृष्ण लीला स्थल प्रेम नगर में दवा व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया …
बरेली, अमृत विचार। रविवार को बरेली रिटेल केमिस्ट वेलफेयर सोसाईटी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने कोविड के बाद आने वाले संभावित ऑमिक्रान के खतरे को लेकर कमर कस ली है। मेडिकल स्टोर्स पर दवा की उपलब्धता बनाए रखने के संबंध में श्री कृष्ण लीला स्थल प्रेम नगर में दवा व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी फुटकर दवा व्यापारियों को ऑमिक्रोन वायरस के इलाज में उपयोग में आने वाली दवाओं और उपकरणों को पर्याप्त मात्रा में रखने को निर्देशित किया।
किसी भी मरीज को केवल आवश्यकता अनुसार ही दवा देने का आग्रह किया। वहीं, संस्था ने सक्रियता बढ़ाते हुए निगरानी किए जाने की बात कही, ताकि इस वायरस से लड़ा जा सके। दूसरी तरफ संस्था ने नागरिकों से भी सतर्कता बरतने का अनुरोध किया। अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी को जागरूक रहने को कहा।
मुनीष प्रजापति , मोहित पाण्डे , जितेन्द्र नाथ सक्सेना , सुशील अग्रवाल , राजेश अग्रवाल , अभिषेक आर्य , शोभित गोयल , अंकित भाटिया , गिरीश गुप्ता , सुरजीत सिंह यादव , राजू मौर्य , फईम जावेद, विमल सक्सेना, अजय शर्मा, डा. राजेश आदि मौजूद रहे।