राजौरी में जासूसी के आरोपों में दो शख्स गिरफ्तार

राजौरी में जासूसी के आरोपों में दो शख्स गिरफ्तार

जम्मू। जम्मू कश्मीर में सीमावर्ती राजौरी जिले के एक गांव में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सेना और पुलिस के एक संयुक्त दल ने एक खुफिया सूचना के आधार पर शनिवार देर रात सेना के साथ पल्लेदार के तौर …

जम्मू। जम्मू कश्मीर में सीमावर्ती राजौरी जिले के एक गांव में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सेना और पुलिस के एक संयुक्त दल ने एक खुफिया सूचना के आधार पर शनिवार देर रात सेना के साथ पल्लेदार के तौर पर काम करने वाले एक शख्स और उसके रिश्तेदार को गिरफ्तार किया।

दोनों नौशेरा के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि दोनों पर सुरक्षा प्रतिष्ठानों की महत्वपूर्ण और संवेदनशील वीडियो बनाने तथा पैसों के बदले में इन्हें देश के बाहर उनके आकाओं के साथ साझा करने का आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच चल रही है।

यह भी पढ़े-

बेअदबी पर दो दिनों में दो हत्याएं: पहले अमृतसर अब कपूरथला में बेअदबी के आरोपी को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस ने की हवाई फायरिंग