बरेली: आदर्श रोड के बाद अब ठेकेदार तोड़ रहे स्मार्ट सिटी के सीवर

बरेली, अमृत विचार। डेलापीर तालाब के पास झूलेलाल द्वार से स्वयंवर बारात घर तक बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के आदर्श रोड के निर्माण के दौरान सीवर लाइन और मेनहोल को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया गया। अब स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत रामपुर गार्डन सहित कई जगहों पर सीवर लाइनों को ठेकेदार क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। पार्षद …
बरेली, अमृत विचार। डेलापीर तालाब के पास झूलेलाल द्वार से स्वयंवर बारात घर तक बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के आदर्श रोड के निर्माण के दौरान सीवर लाइन और मेनहोल को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया गया। अब स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत रामपुर गार्डन सहित कई जगहों पर सीवर लाइनों को ठेकेदार क्षतिग्रस्त कर रहे हैं।
पार्षद ने सीवर लाइन को तोड़े जाने के मामले की शिकायत नगर आयुक्त से की है। हालांकि संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों की ओर से अब तक कोई कड़ी कार्रवाई संबंधित ठेकेदारों पर नहीं की गई है। बीडीए की आदर्श रोड को नुकसान पहुंचाने के मामले में जलकल विभाग ने कड़ी आपत्ति के साथ बीडीए के अधिकारियों को एक बार फिर से लिखा-पढ़ी करके सीवर लाइन को ठीक कराने को लेकर निर्देशित किया है।
बीडीए झूलेलाल द्वार से स्वयंवर बारात घर तक करीब 2.5 करोड़ की लागत से शहर में आदर्श रोड के नाम से पहली परियोजना को पूरा कर रहा है। हालांकि, यह प्रोजेक्ट वर्ष 2016 में भी मंजूर हुआ था लेकिन कांट्रेक्ट लेने वाली जलाकाश नाम की संस्था ने इसे समय से पूरा नहीं किया। कुछ महीने पहले बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह के शिकंजा कसने के बाद अब इस रोड का निर्माण तो हो रहा है लेकिन निर्माण में आए दिए कोई न कोई गंभीर शिकायतें सामने आ रही हैं।
बरेली विकास प्राधिकरण के सदस्य व पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना, नरेश शर्मा बंटी व आरेंद्र अरोरा कुक्की ने इस रोड को बनाने के नाम पर हो रही घपलेबाजी का मामला बीडीए अध्यक्ष व मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार तक पहुंचा दिया है। सदस्यों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान सीवर लाइन की जो डिप आ रही है, उनको ठेकेदार जबरदस्त नुकसान पहुंचा रहे हैं। सदस्यों का कहना है कि अगर सीवर लाइन के मेनहोल सड़क की ऊंचाई पर लाए बगैर और सही ढंग से मैटेरियल लगाते हुए ठीक नहीं किए गए तो इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ेगा। साथ ही आदर्श रोड बनाने के नाम पर खर्च हो रही मोटी रकम भी बर्बाद हो जाएगी।
इस गड़बड़ी के उजागर होने के बाद जलकल विभाग के महाप्रबंधक राजेश कुमार यादव ने एक बार फिर से बीडीए को कड़ा पत्र जारी कर क्षतिग्रस्त सीवर लाइन व मेनहोन को दुरुस्त कराने को कहा है। इससे पहले भी विभाग ऐसा पत्र जारी कर चुका है लेकिन उस पर कोई अमल नहीं हुआ।
इधर, पार्षद व बरेली विकास प्राधिकरण के सदस्य राजेश अग्रवाल ने भी सीवर लाइनों के क्षतिग्रस्त किए जाने को लेकर मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि रामपुर गार्डन सहित शहरभर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सीवर लाइन और उनके चैंबरों को नुकसान पहुंचाए जाने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने नगर आयुक्त को लिखित पत्र देकर सीवर लाइन और उनके मेनहोल को दुरुस्त कराने को कहा है।
झूलेलाल द्वार पर बनवाई जा रही आदर्श रोड का निर्माण कर रही संस्था पर शिकंजा कसा जाएगा। शुक्रवार को दूसरे कामों की व्यस्तता की वजह से मैं इसे अभी देख नहीं पाया हूं। रोड का जल्द ही निरीक्षण कर अगर ठेकेदार मनमानी कर रहा है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -जागिंदर सिंह, उपाध्यक्ष, बीडीए
डेलापीर के पास आदर्श रोड निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त सीवर और मेनहोल को ठीक कराने के लिए बीडीए को पत्र जारी किया गया है। मैं खुद जल्द ही रोड का मुआयना कर सीवर लाइन की स्थिति को देखूंगा। इसे लेकर पूर्व में भी नोटिस जारी किया जा चुका है। – राजेश कुमार यादव, महाप्रबंधक, जलकल विभाग
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सड़क निर्माण में भी कई जगहों पर सीवर लाइन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। मेनहोल को ठीक ढंग से कवर न किए जाने से रामपुर बाग सहित पूरे शहर में हादसे हो रहे हैं। मेनहोल के ढक्कन की व्यवस्था तत्काल कराई जाए। मैंने इसे लेकर नगर आयुक्त को लिखित पत्र देकर आपत्ति जताई है। -राजेश अग्रवाल, पार्षद/ सदस्य, बरेली विकास प्राधिकरण