बीडब्लूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप: एचएस प्रणय ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
हुएल्वा, स्पेन। भारत के एचएस प्रणय शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए गुरुवार को अपने राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में जीत के साथ स्पेन के हुएल्वा में जारी बीडब्लूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। प्रणय ने 11वीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क के रैसमस जेमके को एक घंटे 16 मिनट तक चले …
हुएल्वा, स्पेन। भारत के एचएस प्रणय शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए गुरुवार को अपने राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में जीत के साथ स्पेन के हुएल्वा में जारी बीडब्लूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। प्रणय ने 11वीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क के रैसमस जेमके को एक घंटे 16 मिनट तक चले तीन गेमों के कड़े संघर्ष में 16-21, 21-8, 22-20 में हराया।
29 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी आज क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंगापुर के लोह कीन ल्यू से भिड़ेंगे। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने से पहले प्रणय ने दूसरे दौर में मलेशिया के ल्यू डैरेन काे 21-7, 21-17 और शुरुआती दौर में हांगकांग के एनके लॉन्ग को 13-21, 21-18, 21-19 से हराया था। प्रणय सहित आज चार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगे, जिनमें विश्व चैंपियन पीवी सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत और लक्ष्य सेन शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें…
भारत की हंसिनी ने टोक्यो ओलंपिक की सबसे युवा खिलाड़ी को हराकर ITTF खिताब जीता