नुसरत भरूचा ने पूरी की फिल्म ‘जनहित में जारी’ की शूटिंग

नुसरत भरूचा ने पूरी की फिल्म ‘जनहित में जारी’ की शूटिंग

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने सोशल कॉमेडी फिल्म ‘जनहित में जारी’ की शूटिंग पूरी कर ली है।  ये फिल्म विनोद भानुशाली और राज शांडिल्य ने निर्मित की है। वहीं फिल्म का निर्देशन  जय बसंतू सिंह ने किया है। इस फिल्म में नुसरत भरूचा, अनुद सिंह, टीनू आनंद, विजय राज और परितोष त्रिपाठी की मुख्य …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने सोशल कॉमेडी फिल्म ‘जनहित में जारी’ की शूटिंग पूरी कर ली है।  ये फिल्म विनोद भानुशाली और राज शांडिल्य ने निर्मित की है। वहीं फिल्म का निर्देशन  जय बसंतू सिंह ने किया है। इस फिल्म में नुसरत भरूचा, अनुद सिंह, टीनू आनंद, विजय राज और परितोष त्रिपाठी की मुख्य भूमिका है।नुसरत बरूचा , फिल्म के निर्देशक और फिल्म से जुड़ी टीम ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग की पूरी होने के बारे में जानकारी दी है।

गौरतलब है कि भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और श्री राघव एंटरटेनमेंट एलएलपी के सहयोग से थिंक इंक पिक्चर्स प्रोडक्शन की फिल्म जनहित में जारी को विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, विशाल गुरनानी, राज शांडिल्य, विमल लाहोटी, बंटी चंदावरकर द्वारा निर्मित किया गया है। राघव और राजेश राघव, और जूही पारेख मेहता ने इस फिल्म को सह-निर्मित किया है।

अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी के रीमेक में काम करना चाहते हैं धनुष

साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार धनुष अपनी आगामी फिल्म ‘अतरंगी रे’ 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अतरंगी रे में धनुष के अलावा अक्षय कुमार और सारा अली खान की भी अहम भूमिका है। धनुष के बॉलीवुड करियर की बात करें तो धनुष की हिंदी में केवल 2 फिल्में ‘रांझणा’ और ‘शमिताभ’ रिलीज हुई हैं और अब उनकी फिल्म ‘अतरंगी रे’ आने वाली है। एक्टर 6 साल बाद अतरंगी रे (Atrangi Re) के साथ वापसी कर रहे हैं।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी के रीमेक में काम करना चाहते हैं धनुष