ओमिक्रॉन: गंभीर बीमारी से ग्रसित व कमजोर इम्यूनिटी वाले बरतें सतर्कता

सीतापुर। ओमिक्रॉन वैरियंट को लेकर लोगों को किसी भी तरह से घबराने नहीं, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) ओमिक्रॉन से सुरक्षा प्रदान करेगी। ऐसे में जो लोग पहले से किसी गंभीर बीमारी की गिरफ्त में हैं, जिनकी इम्युनिटी कमजोर है, उन्हें विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। संक्रमण को …
सीतापुर। ओमिक्रॉन वैरियंट को लेकर लोगों को किसी भी तरह से घबराने नहीं, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) ओमिक्रॉन से सुरक्षा प्रदान करेगी। ऐसे में जो लोग पहले से किसी गंभीर बीमारी की गिरफ्त में हैं, जिनकी इम्युनिटी कमजोर है, उन्हें विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। संक्रमण को रोकने के लिए सभी के लिए कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है। यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गैरोला ने कही।
उन्होंने बताया कि ओमीक्रोन से निपटने के लिए लगातार तैयारियां की जा रही हैं। जिला अस्पताल और सीएचसी पर वार्ड और बेड को आरक्षित किया जा चुका है। साथ ही आेमीक्रोन से निपटने के लिए आशा और एएनएम को इस बात के लिए प्रशिक्षित भी किया गया है कि मुश्किल दौर में सीमित संसाधनों के साथ किसी भी चुनौती से किस तरह से निपटना है। इसके अलावा समय-समय पर आनलाइन मीटिंग कर विशेषज्ञों द्वारा जरूरी जानकारी दी जा रही है।
उसी के मुताबिक जिले में भी तैयारियां की जा रही हैं। सीएमओ ने बताया कि डेल्टा वैरियंट का बदला हुआ रूप ओमीक्रोन है। जिन लोगों की इम्युनिटी अच्छी है, या जिन्हें कोई गंभीर बीमारी जैसे शुगर, बीपी, टीबी, लीवर, किडनी की समस्या नहीं है, उनके लिए ओमीक्रोन किसी भी तरह का संकट नहीं पैदा करेगा। स्वस्थ लोगों में ओमीक्रोन के लक्षण या तो नजर ही नहीं आएगें, या काफी हल्के लक्षण नजर आएगें।
उन्होंने बताया कि जिन लोगों की शुगर, बीपी, टीबी, लीवर, किडनी, सांस फूलने की बीमारी से संबंधित दवाएं चल रही हैं, वह विशेष ध्यान रखें। दवाएं नियमित रूप से खाएं व इम्युनिटी बढ़ाने के लिए चिकित्सक की सलाह पर आहार लेते रहें। रोग की समस्या को किसी भी तरह से बढ़ने न दें।
सभी लोग करें कोविड प्रोटोकाल का पालन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कोविड टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. पीके सिंह का कहना है कि सभी लोगों को चाहिए कि वह कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करें। एक स्वस्थ व्यक्ति के संक्रमित होने से भले ही उसे कोई विशेष समस्या न हो, लेकिन वह किसी बीमार व बुजुर्ग तक संक्रमण फैलाकर उसके लिए समस्या जरूर खड़ी कर सकता है।
लोगों को चाहिए कि वह मास्क का नियमित इस्तेमाल करें, भीड़-भाड़ में दूरी बनाएं रखें। कोविड टीके की दोनों डोज सभी पात्र लोगों को लगवाना सुनिश्चित करें। साथ ही कोविड से संबंधित किसी भी तरह का लक्षण दिखने पर अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचकर कोविड जांच जरूर कराएं।
यह भी पढ़ें:-हरदोई में कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक