लखनऊ: जमीन दिलाने के नाम पर हुई 2.84 करोड़ की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ। जमीन दिलाने के नाम पर गोमती नगर के विपुलखंड निवासी आशीष पटेल से दो करोड़ 84 लाख रुपये की ठगी करने वाले तान्या डेवलपर्स के निदेशक धर्मेंद्र वर्मा को गोमती नगर पुलिस ने सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। वह मूल रूप से सुल्तानपुर के जयसिंहपुर का रहने वाला है। मामले की जानकारी देते …
लखनऊ। जमीन दिलाने के नाम पर गोमती नगर के विपुलखंड निवासी आशीष पटेल से दो करोड़ 84 लाख रुपये की ठगी करने वाले तान्या डेवलपर्स के निदेशक धर्मेंद्र वर्मा को गोमती नगर पुलिस ने सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। वह मूल रूप से सुल्तानपुर के जयसिंहपुर का रहने वाला है।
मामले की जानकारी देते हुए गोमती नगर एसीपी श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायतकर्ता आशीष अश्रिचा इंफ्रा नाम से रियल स्टेट कंपनी चलाते थे। उन्हें लखनऊ समेत कई शहरों में टाउनशिप विकसित करनी थी। तान्या डेवलपर्स नाम से कंपनी चलाने वाले धर्मेंद्र ने किसानपथ, नगराम, निलमथा, गंगागंज, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और अयोध्या समेत कई शहरों में रेरा अप्रूव्ड जमीन दिलाने का दावा किया। कई जगह जमीनें दिखाई भी।
जमीन पसंद आने पर रेरा रजिस्ट्रेशन व जमीन की कीमत के बदले तीन करोड़ 87 लाख रुपए आशीष से ले लिए और दिलाने के नाम पर सिर्फ एक करोड़ रूपए में एक जमीन की रजिस्ट्री कराई और शेष राशि लेकर फरार हो गया। जब उसके पेपर्स की जांच कराई गई तो सभी फर्जी निकले।
लखनऊ: टप्पेबाजों ने कार से उड़ाया तीन लाख रुपये से भरा बैग
राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में बुधवार को टप्पेबाजों ने वृंदावन कॉलोनी निवासी सिद्धार्थ चोपड़ा की कार से तीन लाख रुपए से भरा नोट टपा दिया। फोन करके सूचना देने के बाद सिद्धार्थ करीब दो घंटे तक घटना स्थल पर पुलिस का इंतजार करते रहे पर पुलिस नहीं पहुंची। उन्होंने इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- लखनऊ: टप्पेबाजों ने कार से उड़ाया तीन लाख रुपये से भरा बैग