हरदोई: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के खिलाफ पत्रकारों ने किया प्रदर्शन

हरदोई: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के खिलाफ पत्रकारों ने किया प्रदर्शन

हरदोई। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की ओर से पत्रकारों के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में प्रेस क्लब के बैनर तले गुरुवार को पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब हो कि लखीमपुर में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की ओर से पत्रकारों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है। इस टिप्पणी के विरोध …

हरदोई। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की ओर से पत्रकारों के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में प्रेस क्लब के बैनर तले गुरुवार को पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब हो कि लखीमपुर में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की ओर से पत्रकारों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है।

इस टिप्पणी के विरोध में प्रेस क्लब के बैनर तले गुरुवार को मंत्री के विरोध में प्रदर्शन किया गया। कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्रकारों की ओर से भेजा गया।

बताते चलें कि लखीमपुर में किसान आंदोलन के दौरान राज्य मंत्री के पुत्र ने किसानों पर जीप चढ़ा दी । जिससे कई किसानों के मृत्यु हो गई थी। इसी प्रकरण में दोषी पाए गए राज्य मंत्री के पुत्र संबंधित प्रश्न पत्रकारों ने जब पूछा तब राज्यमंत्री भड़क गए और उन्होंने पत्रकारों के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। केंद्रीय मंत्री की ओर से किए गए इस कृत्य के विरोध में देशभर के पत्रकारों में उबाल आ गया है।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरि श्याम बाजपेई ने कहा कि अगर दोषी राज्य मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे।

एकेटीयू में आयोजित हुआ 19वां दीक्षांत समारोह, 54 हजार छात्रों को दिया गया मेडल

आईआईटी कानपुर के पूर्व निदेशक प्रो.संजय गोविंद धांडे ने डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में छात्रों को सफलता के टिप्स दिए। वह दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत कर रहे थे।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- एकेटीयू में आयोजित हुआ 19वां दीक्षांत समारोह, 54 हजार छात्रों को दिया गया मेडल