यूपी विधानसभा में पूर्व विस अध्यक्ष सुखदेव राजभर व जनरल रावत समेत अन्य को दी गई श्रद्धांजलि

यूपी विधानसभा में पूर्व विस अध्यक्ष सुखदेव राजभर व जनरल रावत समेत अन्य को दी गई श्रद्धांजलि

लखनऊ। शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर, दिवंगत सदस्यों व देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस रहे बिपिन रावत व अन्य 11 शहीद सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ समेत सभी दलों के नेताओं ने दिवंगत आत्माओं …

लखनऊ। शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर, दिवंगत सदस्यों व देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस रहे बिपिन रावत व अन्य 11 शहीद सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ समेत सभी दलों के नेताओं ने दिवंगत आत्माओं को नमन किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष राजभर बहुत ही विनम्र व शालीन व्यक्ति थे। वह मुलायम सिंह यादव व कल्याण सिंह सरकार में मंत्री भी रहे। उनका असमय चले जाने से राजनीतिक क्षति हुई है। उन्होंने सीडीएस बिपिन रावत व अन्य सैन्य कर्मियों के निधन पर भी शोक प्रकट किया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुखदेव राजभर जनप्रिय व सादगी पसंद नेता थे, उन्होंने वंचित समाज व दलितों के कल्याण के लिए काम किया। हमने कुशल राजनीतिक व समाजसेवी खो दिया है। सीडीएस बिपिन रावत व अन्य सैन्य कर्मियों को श्रद्ांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना पूरे देश के लिए दुखद है।

नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष के निधन से समाज व राजनीति को गहरा आघात लगा है। सीडीएस समेत सैन्य कर्मियों के निधन से देश को नुकसान पहुंचा है। बसपा के नेता विधानमंडल दल उमाशंकर सिंह, कांग्रेस की नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना ने भी पूर्व अध्यक्ष, सदस्यों व दिवंगत सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

कल पेश होगा अनूपूरक बजट

विधानसभा में 16 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक मांगों व वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्ययक (अन्तरिम) तथा उसके एक भाग के लिए लेखानुदान पेश किया जाएगा। अनूपूरक बजट व लेखानुदान के जरिये सरकार चालू योजनाओं के लिए रकम का इंतजाम करेगी।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में वार्षिक खेल और एनसीसी सम्मान समारोह का आयोजन