बाराबंकी: कोटेदार पर पैकेट से चना निकालने का कार्ड धारकों ने लगाया आरोप

बाराबंकी: कोटेदार पर पैकेट से चना निकालने का कार्ड धारकों ने लगाया आरोप

दरियाबाद/बाराबंकी। मंगलवार को दरियाबाद कस्बा स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के संचालक पर राशन कार्ड धारकों ने चने के पैकेट फाड़कर चना निकालने व फ्री में वितरण हो रहे सरकारी खद्यान में भाड़े के नाम पर हो रही वसूली का आरोप लगाकर सीएम हेल्पलाइन 10 76 पर शिकायत की है। बता दें कि गरीब …

दरियाबाद/बाराबंकी। मंगलवार को दरियाबाद कस्बा स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के संचालक पर राशन कार्ड धारकों ने चने के पैकेट फाड़कर चना निकालने व फ्री में वितरण हो रहे सरकारी खद्यान में भाड़े के नाम पर हो रही वसूली का आरोप लगाकर सीएम हेल्पलाइन 10 76 पर शिकायत की है। बता दें कि गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सरकारी राशन की दुकानों पर 12 दिसम्बर से पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्ड धारकों को खद्यान के साथ एक किलो चना, एक किलो नमक, व एक लीटर खाद्य तेल फ्री देने की घोषणा सरकार द्वारा की गयी है।

फ्री में राशन वितरण के आदेश के बाद भी कोटेदार लाभार्थी कार्ड धारकों के साथ हेरा फेरी करने से बाज नही आ रहे । मुख्यमंत्री की सख्ती व प्रशासन की निगरानी टीमें भी बेअसर साबित हो रही है। नियमो को ठेंगा दिखाकर दरियाबाद कस्बा के खिन्नी तले वार्ड स्थित सरकारी राशन की दुकान का संचालन कर रहे कोटेदार राम नरेश कनौजिया पर नैफेड द्वारा पैकिग व आपूर्ति की गई पैकेट को फाड़कर उसकी मात्रा में हेर फेर कर व टेप चिपकाकर वितरण करने का आरोप दरियाबाद कस्बा निवासी कुन्नू देवी, बंशीलाल, राजकुमारी, राम सजीवन, संगम लाल, राम मनोहर, आदि पात्र लाभार्थियों ने लगाया है।

कार्ड धारकों ने बताया की कोटेदार द्वारा जो चने के पैकेट वितरण किये गये। उनकी मात्रा पैकेट में 200 ग्राम कम है और उन पैकेट पर टेप चिपकाकर पुनः पैकिंग की गई। व कोटेदार द्वारा प्रति कार्ड धारक 10 रुपये भी भाड़े के नाम पर वसूले गये है। मंगलवार की सुबह जब राशन कार्ड धारकों को कोटेदार द्वारा चने के पैकेट वितरण किये गये तो चने की मात्रा कम होने व पैकेट फटी होने को लेकर कार्डधारकों ने हो हल्ला मचाया।

पीड़िता राजकुमारी पत्नी राम सजीवन ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर भी की है। वहीं दरियाबाद के कोटेदार राम नरेश कनौजिया द्वारा भाड़ा के नाम पर कार्ड धारकों से 10,10 रुपये वसूलने का भी आरोप लगा है। अब देखना यह होगा कि सरकार द्वारा दोगुना फ्री राशन के वितरण को लेकर चुनावी समय से पहले खूब ढिंढोरा पीटा गया है। लेकिन कोटेदार पर लगे आरोप को लेकर सरकारी जांच कितनी निपक्ष होगी। या फिर सरकारी नुमाइंदे जांच नाम की खानापूर्ति कर आरोपित कोटेदार को बचाकर जांच नाम की खानापूर्ति कर कागजी कोरम पूरा करेंगे।

क्या बोले पूर्ति निरीक्षक

पूर्ति निरीक्षक राम सनेही घाट प्रभात त्रिपाठी से बात की गयी तो वह भी संतोषजनक जबाब न दे सके। उन्होंने बताया की पैकेट में सौ पच्चास ग्राम इधर उधर हो सकता है । अगर दस पाँच लोगो से पैसा लिया है तो वापस ले लो। जिन्होंने मेरे पास फोन किया उनको बता दिया। व कोटेदार को शख्त हिदायत दी गयी है । शिकायत मिलने पर शख्त कारवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-संभल: उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह में शामिल होने के लिए तीन बसें रवाना

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे