हल्द्वानी: कांग्रेस में विधानसभा से दावेदारी करने के लिए अंतिम दिन आज, अब तक आठ ने किए आवेदन
हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस में विधानसभा से दावेदारी के लिए अंतिम दिन मंगलवार (आज) है। मंगलवार को दोपहर दो बजे तक स्वराज आश्रम में आवेदन पत्र लिए जायेंगे। इसके बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे। कांग्रेस में विधानसभा से दावेदारों के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर थी, लेकिन चुनावी रैली …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कांग्रेस में विधानसभा से दावेदारी के लिए अंतिम दिन मंगलवार (आज) है। मंगलवार को दोपहर दो बजे तक स्वराज आश्रम में आवेदन पत्र लिए जायेंगे। इसके बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे।
कांग्रेस में विधानसभा से दावेदारों के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर थी, लेकिन चुनावी रैली और कार्यक्रमों को देखते हुये प्रदेश नेतृत्व ने यह तिथि 13 दिसंबर तक बढ़ा दी थी। इधर, एक बार फिर यह तिथि 14 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। सभी दावेदार अपने-अपने दावेदारी के आवेदन पत्र मंगलवार की दोपहर दो बजे तक स्वराज आश्रम में जमा कर सकते हैं। मंगलवार के बाद उनके आवेदन नहीं लिये जायेंगे।
अब तक आठ ने की है दावेदारी
हल्द्वानी विधानसभा से अब तक आठ नेताओं ने दावेदारी ठोकी है। सोमवार को पूर्व दर्जा मंत्री ललित जोशी, पूर्व दर्जा कैबिनेट मंत्री प्रयाग दत्त भट्ट, पूर्व प्रदेश महामंत्री खजान पांडे, महिला नेत्री शोभा बिष्ट ने दावेदारी की है। जबकि इससे पूर्व प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश, पूर्वनगर पालिका अध्यक्ष हेमंत बगड़वाल, राज्य आंदोलनकारी हुकुम सिंह कुंवर ने भी आवेदन किया है।
विधायक की दावेदारी के लिए आवेदन पत्र देने का अंतिम दिन मंगलवार है। दोपहर दो बजे तक स्वराज आश्रम में आवेदन पत्र लिये जायेंगे। अब तक कुल आठ दावेदारों ने आवेदन पत्र जमा किये हैं।- – राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष कांग्रेस, हल्द्वानी