चीन से दान में भेजे गए कंबल और कोट की दूसरी खेप काबुल पहुंची

काबुल। चीन द्वारा दान में दी गई शीतकालीन वस्तुओं की दूसरी खेप मंगलवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंच गयी। अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार के शरणार्थियों एवं प्रत्यावर्तन मामलों के उप मंत्री अरसला खारोती और अफगानिस्तान में चीन के राजदूत वांग यू ने सोमवार को काबुल में मंत्रालय के एक डिपो में हैंडओवर समारोह में …
काबुल। चीन द्वारा दान में दी गई शीतकालीन वस्तुओं की दूसरी खेप मंगलवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंच गयी।
अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार के शरणार्थियों एवं प्रत्यावर्तन मामलों के उप मंत्री अरसला खारोती और अफगानिस्तान में चीन के राजदूत वांग यू ने सोमवार को काबुल में मंत्रालय के एक डिपो में हैंडओवर समारोह में भाग लिया।
चीन द्वारा भेजी गयी वस्तुओं में 70,000 से अधिक कंबल और 40,000 से अधिक डाउन कोट शामिल हैं। चीन के राजदूत वांग यू ने समारोह के दौरान कहा कि इस मुश्किल घड़ी में चीन के लोगों की ओर से भेजी गई सहायता दोनों देशों के बीच संबंधों में गर्मजोशी लाती है। वहीं खरोती ने आपातकालीन सहाता प्रदान करने के लिए चीन को धन्यवाद दिया। आपको बता दें कि इस समय अफगानिस्तान के लोग मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। कठिन समय का सामना कर रहे हैं।
ये भी पढ़े-
ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को लेकर नार्वे गाइडलाइंस में करेगा ये बदलाव…