लखनऊ: 24 दिसंबर को विधानभवन घेरेंगी आशा बहुएं

लखनऊ: 24 दिसंबर को विधानभवन घेरेंगी आशा बहुएं

लखनऊ। न्यूनतम मानदेय देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश की आशा बहुएं 24 दिसंबर को विधान भवन का घेराव करेंगी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद आंदोलन का नेतृत्व करेगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने शनिवार को लखनऊ में आशा हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष कुसुम लता यादव के साथ प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन …

लखनऊ। न्यूनतम मानदेय देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश की आशा बहुएं 24 दिसंबर को विधान भवन का घेराव करेंगी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद आंदोलन का नेतृत्व करेगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने शनिवार को लखनऊ में आशा हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष कुसुम लता यादव के साथ प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन के कार्यक्रम में आशा बहुओं की तैयारियों की समीक्षा की।

आशा हेल्थ वर्कर एसोसिएशन की अध्यक्ष कुसुम लता यादव ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से बहुत अधिक संख्या में आशा बहुएं 24 दिसंबर के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने कहा कि आशा बहुओं को बढ़ा हुआ मानदेय नहीं दिए जाने से प्रदेश की आशा बहुओं में नाराजगी है। इससे जिलों में जगह-जगह धरना-प्रदर्शन हो रहा है।

पढ़ें: रामपुर: नशे में लड़खड़ाते हुए स्टेज पर वरमाला डालने पहुंचा दूल्हा, दुल्हन ने कर दिया शादी से इंकार, बारात बिना दुल्हन के वापस

जेएन तिवारी ने कहा कि आशा बहुओं को न्यूनतम मानदेय 15 हजार देने, बीमा कराए जाने, स्कूटी भत्ता दिए जाने, केंद्रों पर आशा बहुओं के लिए बैठने के लिए कक्ष दिए जाने सहित छह सूत्री मांगों को संयुक्त परिषद के मांग पत्र में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि आशा बहू की मांगें पूरी होने तक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद संघर्ष जारी रखेगा।

यह भी पढ़ें: बरेली: बीएल एग्रो के मालिकों ने खुद का बचाव कर दो अधिकारियों के सिर मढ़ा हादसे का दोष

ताजा समाचार