बिग बॉस 15: सलमान खान को रिप्लेस करनें वाली हैं एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल, देखें…
मुंबई। सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) टीआरपी के मामले में खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। शो की टीआरपी लीस्ट में इस बार बिग बॉस टॉप 10 में भी अपनी जगह नहीं बना पाया। अब इसी बीच टीआर पी में उछाल लाने के लिए खबरें आ रही …
मुंबई। सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) टीआरपी के मामले में खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। शो की टीआरपी लीस्ट में इस बार बिग बॉस टॉप 10 में भी अपनी जगह नहीं बना पाया। अब इसी बीच टीआर पी में उछाल लाने के लिए खबरें आ रही हैं कि शो की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल ने सलमान खान को रिप्लेस कर दिया है।
खबरें आ रही हैं कि इस हफ्ते सलमान खान की जगह शहनाज गिल शो में नजर आएंगी। सलमान खान इस समय दबंग टूर में व्यस्त चल रहे हैं। सलमान खान इस हफ्ते शूटिंग नहीं कर पाएंगे। ऐसे में शहनाज गिल शो में मनोरंजन का तड़का लगने वाली हैं। कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि बिग बॉस 15 के मेकर्स ने शहनाज गिल को अप्रोच किया था। मेकर्स शहनाज गिल को बिग बॉस 15 का वाइल्ड कार्ड बनाना चाहते थे। शजनाज गिल ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। इसी बीच दावा किया जा रहा है कि शहनाज गिल इस हफ्ते वीकेंड का वार में धमाल मचाने वाली हैं।
बिग बी और अजय देवगन की फिल्म ‘मेडे’ अब ‘रनवे 34’ नाम से होगी रिलीज
मास ऑडियंस को आसानी से समझ आए, इसलिए अमिताभ और अजय देवगन फिल्म ‘मेडे’ का टाइटल चेंज कर किया गया है। अब यह फिल्म ‘रनवे 34’ नाम से रिलीज होगी। फिल्म का ताल्लुक फ्लाइट संबंधी गतिविधियों से है। फिल्म की कहानी ऐसे पायलट की है, जिस पर मानवीय भूल के चलते विमान हादसा करवाने के आरोप लगे हुए हैं। उस रोल में अजय देवगन हैं।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- बिग बी और अजय देवगन की फिल्म ‘मेडे’ अब ‘रनवे 34’ नाम से होगी रिलीज