बरेली: सिपाही का खेल, एक नाम के दूसरे व्यक्ति को तामील कर दिया सम्मन

नवाबगंज, अमृत विचार। थाने के एक सिपाही की लापरवाही से एक व्यक्ति निर्देश होते हुए भी कानून की नजर में गुनाहगार हो गया। अब वह खुद की बेगुनाह साबित करने के लिए अधिकारियों के यहां चक्कर काट करा है। लेकिन अब उसकी बात पर कोई ध्यान हीं दे रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक दो …
नवाबगंज, अमृत विचार। थाने के एक सिपाही की लापरवाही से एक व्यक्ति निर्देश होते हुए भी कानून की नजर में गुनाहगार हो गया। अब वह खुद की बेगुनाह साबित करने के लिए अधिकारियों के यहां चक्कर काट करा है। लेकिन अब उसकी बात पर कोई ध्यान हीं दे रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक दो साल पहले विद्युत विभाग के अवर अभियंता राजेश कुमार सैनी ने कस्बे की नई बस्ती पश्चिमी में चेकिंग के दौरान नाईयों बाली गली में रहने वाले रईस अहमद पुत्र रफीक अहमद के घर में चोरी की बिजली चलती हुई पाई थी। दो दिन बाद 26 दिसंबर 2019 को उन्होंने थाना नवाबगंज में उसके खिलाफ धारा 135 के तहत रिपोर्ट दर्ज़ कराई थी।
इस मामले में थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपर जिला सत्र न्यायाधीश चतुर्थ विशेष न्यायाशीश ईसी कोट में चार्ज शीट दाखिल कर दी थी। कोर्ट से आए सम्मन को थाने के एक सिपाही ने 12 नवंबर 2021 को आरोपी के स्थान पर नई बस्ती पश्चिमी लल्ला होटल के निकट रहने वाले दूसरे रईस अहमद पुत्र रफीक अहमद को तामील करा दिया। सम्मन मिलते ही उसके पैरों के तले की जमीन ही खिसक गई। इसके बाद उसने पुलिस और कोर्ट के डर से 6 दिसंबर को अपनी जमानत करा ली।
जमानत कराने के बाद वह इस मामले की तलाश में जुट गया और आखिर उसने इसका पता भी लगा लिया। उसे पता चला कि असल आरोपी नई बस्ती नाइयों वाली गली में रहने वाला रईस अहमद पुत्र रफीक अहमद है। बिजली विभाग ने उसके घर ही बिजली चोरी पकड़ी थी, उसके पास उसे रिपोर्ट की कॉपी भी मिली।
इस संबंध में अधिवक्ता राजीव गंगवार से जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि पुलिस ने 41 का नोटिस आरोपी को तामील कराया होगा, और जब नोटिस तामील कराया था तो मैन आरोपी का आधार कार्ड भी लिया होगा, जिसमें उसका फोटो लगा होगा, यह पुलिस की एक बड़ी लापरवाही है। वह उसे न्याय दिलाकर रहेंगे और दोषी के खिलाफ कार्रवाई कराएंगे।