हल्द्वानी: महाविद्यालयों में अब नहीं चलेगी आपसी खींचतान

हल्द्वानी, अमृत विचार। महाविद्यालयों में शिक्षण व मिनिस्ट्रीयल स्टाफ के बीच चलने वाली राजनीति को लेकर अब उच्च शिक्षा विभाग ने सख्ती दिखाई है। अब जो भी अनावश्यक बयानबाजी या शिकायत करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महाविद्यालयों में शिक्षकों व स्टाफ के बीच की राजनीति खूब होती है। एक गुट दूसरे गुट के खिलाफ …
हल्द्वानी, अमृत विचार। महाविद्यालयों में शिक्षण व मिनिस्ट्रीयल स्टाफ के बीच चलने वाली राजनीति को लेकर अब उच्च शिक्षा विभाग ने सख्ती दिखाई है। अब जो भी अनावश्यक बयानबाजी या शिकायत करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
महाविद्यालयों में शिक्षकों व स्टाफ के बीच की राजनीति खूब होती है। एक गुट दूसरे गुट के खिलाफ शिकायतें करता रहता है। बार-बार पत्राचार किए जाते हैं। छात्र-छात्रा भी इस राजनीति का फायदा उठाते हैं। इसके चलते महाविद्यालय का माहौल खराब होता है। इसको लेकर अब उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. पीके पाठक ने सख्ती दिखानी शुरू की है।
उन्होंने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र जारी कर कहा है कि ऐसे हालातों से शैक्षणिक माहौल तो खराब होता ही है। साथ ही निदेशालय को भी अनावश्यक कागजी कार्यवाही से जूझना पड़ता है। डॉ.पाठक ने साफ तौर पर कहा है कि अब यदि कोई अनावश्यक पत्राचार या शिकायतें करता है, तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशक की इस चेतावनी के बाद शिक्षक-कर्मचारी नेताओं में हड़कंप मचा है।