बरेली: बीएल एग्रो की फैक्ट्री में हुए हादसे में प्रदूषण, श्रम विभाग से मांगी निरीक्षण आख्या

बरेली, अमृत विचार। बीएल एग्रो की जौहरपुर फैक्ट्री में टैंक की सफाई के दौरान तीन कर्मचारियों की मौत होने के प्रकरण में भले ही फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देकर आक्रोश शांत करा दिया लेकिन प्रशासन स्तर से कराई जा रही जांच फैक्ट्री प्रबंधन की मुश्किलें और बढ़ाएगी। ईटीपी प्लांट के टैंक …
बरेली, अमृत विचार। बीएल एग्रो की जौहरपुर फैक्ट्री में टैंक की सफाई के दौरान तीन कर्मचारियों की मौत होने के प्रकरण में भले ही फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देकर आक्रोश शांत करा दिया लेकिन प्रशासन स्तर से कराई जा रही जांच फैक्ट्री प्रबंधन की मुश्किलें और बढ़ाएगी। ईटीपी प्लांट के टैंक में केमिकल युक्त भरे गंदे पानी से बनी जहरीली गैस से हुए हादसे में श्रम और प्रदूषण नियंत्रण विभाग से भी जांच कराई जा रही है। दोनों विभागों से फैक्ट्री में नियमों के पालन कराने के संबंध में निरीक्षण कर जांच आख्या मांगी गई है।
भविष्य निधि विभाग से भी श्रमिकों को मिलने वाली सुविधाएं फैक्ट्री प्रबंधन दे रहा है या नहीं इस पर रिपोर्ट तलब की है। अपर जिलाधिकारी नगर डा.आरडी पांडेय ने बताया कि इन सभी विभागों से कई बिंदुओं पर जांच कराई जा रही है। सभी विभागों से रिपोर्ट मिलने के बाद फैक्ट्री प्रबंधन किन-किन स्तर पर नियमों की अनदेखी कर रहा है, इसका भी खुलासा होगा। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई कराई जाएगी।
एडीएम सिटी ने बताया कि उप निदेशक फैक्ट्री (आगरा) राकेश एक, दो दिन के बाद बरेली पहुंचेंगे। उनसे फैक्ट्री में हुए हादसे की जांच कराने के बाद वह खुद प्रकरण की न्यायिक जांच करेंगे, ताकि जिन बिंदुओं पर प्रारंभिक स्तर पर लापरवाही पाई गई, उनको फिर से जांचा जा सके। बता दें कि फैक्ट्री में हुए हादसे में बड़ी लापरवाही प्रारंभिक जांच में सामने आ चुकी है।
बिना ऑक्सीजन मास्क, दस्ताने, बूट के कर्मचारियों को टैंक में उतार दिया था। उस टैंक का ढक्कन भी लंबे समय से बंद था। केमिकल युक्त गंदा पानी घुटनों तक भरा होने से उसमें जहरीली गैस बनी थी, उसकी चपेट में आने से ही तीनों की मौत हो गई थी। जहरीली गैस से दम घुट गया था।
परसाखेड़ा समेत अन्य औद्योगिक क्षेत्रों की फैक्ट्रियों में भी जांच के निर्देश
अपर जिलाधिकारी नगर डा. आरडी पांडेय ने बताया कि परसाखेड़ा समेत अन्य औद्योगिक आस्थानों में स्थित फैक्ट्रियों में मानकों के अनुसार सुरक्षा इंतजाम हैं या नहीं, प्रदूषण नियंत्रण, श्रम विभाग के नियमों का कितना पालन कराया जा रहा है, इसकी सत्यता परखने के लिए प्रदूषण, श्रम व भविष्य निधि विभाग को जांच करने के निर्देश दिए हैं ताकि बीएल एग्रो की जौहरपुर फैक्ट्री में हुआ हादसा अन्य किसी फैक्ट्री में न हो सके। विभागों के अधिकारियों से फैक्ट्रियों में जाकर निरीक्षण करने के दौरान फोटो खींचकर लोकेशन भेजने के भी निर्देश दिए हैं ताकि अधिकारी निरीक्षण में फर्जीवाड़ा नहीं कर सकें।