अमरोहा : भाकियू की पंचायत में चकबंदी व चीनी मिल के अधिकारियों का किया घेराव

अमरोहा : भाकियू की पंचायत में चकबंदी व चीनी मिल के अधिकारियों का किया घेराव

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन की ब्लॉक स्तरीय मासिक पंचायत में किसानों द्वारा चकबंदी एवं चीनी मिल के अधिकारियों का घेराव कर अपना विरोध जताया। किसानों द्वारा कहा गया दोनों विभाग के अधिकारी किसानों का बेवकूफ बना कर शोषण कर रहे हैं। गुरुवार को नगर के चेतन चौहान मार्ग स्थित मंडी समिति पर भारतीय …

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन की ब्लॉक स्तरीय मासिक पंचायत में किसानों द्वारा चकबंदी एवं चीनी मिल के अधिकारियों का घेराव कर अपना विरोध जताया। किसानों द्वारा कहा गया दोनों विभाग के अधिकारी किसानों का बेवकूफ बना कर शोषण कर रहे हैं।

गुरुवार को नगर के चेतन चौहान मार्ग स्थित मंडी समिति पर भारतीय किसान यूनियन की ब्लॉक स्तरीय मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में क्षेत्र से आए किसानों द्वारा अपनी समस्याएं रखी गई और उन समस्याओं के निस्तारण हेतु किसान नेताओं द्वारा विचार विमर्श किया गया। भाकियू के तहसील अध्यक्ष ठाकुर महेश सिंह में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सेना के अधिकारियों के शहीद होने पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई।

ब्लॉक अध्यक्ष काले सिंह द्वारा कहा गया कि चीनी मिल द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है,चीनी मिल द्वारा अभी पिछले वर्ष का भी किसानों को गन्ना भुगतान नहीं किया गया है,बकाया गन्ना भुगतान जल्द से जल्द दिलाया जाए।इसी के साथ उन्होंने कहा की चकबंदी विभाग द्वारा लूट खटोर की जा रही है। उसे तुरंत रोका जाए,नहीं तो किसान आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

पंचायत की अध्यक्षता महावीर सिंह ने की तथा संचालन ब्लॉक अध्यक्ष काले सिंह द्वारा किया गया। पंचायत में तहसील अध्यक्ष ठाकुर महेश सिंह,हरिओम सिंह, शीशपाल सिंह,बृजपाल सिंह,विशाल त्यागी, बाबूराम त्यागी,संजीव बालियान,रोहताश चौधरी, भागेश त्यागी सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री