बरेली: बीएल एग्रो व एडविल ऑयल की खरीद-फरोख्त का लेखा-जोखा मंगाने को कोर्ट में अर्जी

विधि संवाददाता, बरेली, अमृत विचार। बीएल एग्रो ऑयल्स लिमिटेड परसाखेड़ा व खंडेलवाल एडविल ऑयल लिमिटेड फरीदपुर में पिराई के लिए खरीदी सरसों आदि के वर्ष 2016 से 2021 तक के तैयार उत्पादों के खरीद-फरोख्त का वार्षिक विवरण दिलाने का मामला कोर्ट पहुंचा है। वीरेन्द्र पाल गुप्ता एडवोकेट ने एसीजेएम प्रथम की अदालत में बुधवार को …
विधि संवाददाता, बरेली, अमृत विचार। बीएल एग्रो ऑयल्स लिमिटेड परसाखेड़ा व खंडेलवाल एडविल ऑयल लिमिटेड फरीदपुर में पिराई के लिए खरीदी सरसों आदि के वर्ष 2016 से 2021 तक के तैयार उत्पादों के खरीद-फरोख्त का वार्षिक विवरण दिलाने का मामला कोर्ट पहुंचा है। वीरेन्द्र पाल गुप्ता एडवोकेट ने एसीजेएम प्रथम की अदालत में बुधवार को अर्जी दी है जिसमें उन्होंने ज्वाइंट कमिश्नर कार्पोरेट वाणिज्य कर विभाग खण्ड-5 से उत्पादों के खरीद-फरोख्त का वार्षिक विवरण दस्तावेजों सहित साक्ष्य के लिए सम्मन भेजकर मंगवाने का आग्रह किया है।
कोर्ट ने अर्जी के निस्तारण के लिए 3 जनवरी की तिथि नियत की है। बता दें कि वर्ष 2019 में एडवोकेट वीरेन्द्र पाल ने उपरोक्त कंपनियों के स्वामी घनश्याम खण्डेलवाल व दिलीप खण्डेलवाल को विपक्षी बनाते हुए अदालत में कम्पलेंट केस फाइल किया था। विधिक प्रक्रिया न्यायालय में लंबित है।
आरोप लगाया था कि अपनी औद्योगिक इकाइयों में सरसों, लाही, मूंगफली, सूरजमुखी, सोयाबीन आदि की कोई पिराई नहीं करते हैं, जबकि वह अपने उत्पाद बैलकोल्हू, कच्ची घानी, सरसों के तेल आदि का प्रचार प्रसार करते हैं। बिना पिराई के ही कूटरचना व धोखाधड़ी कर जनता के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। औद्योगिक इकाइयों के मौके की वास्तविक स्थिति के लिए मौके का मुआयना व वीडियोग्राफी कराये जाने का भी निवेदन किया है।