बीएचयू-कानपुर आईआईटी को 2-2 करोड़ से भी ज्यादा के पैकेज, जानें….

बीएचयू-कानपुर आईआईटी को 2-2 करोड़ से भी ज्यादा के पैकेज, जानें….

वाराणसी। कोरोना के बाद इस साल उत्तर प्रदेश के दो बड़े आईआईटी संस्थान बीएचयू और कानपुर ने प्लेसमेंट और पैकेज के मामले में IIM को भी पिछे छोड़ दिया था। आईआईटी-बीएचयू में अधिकतम पैकेज 2.16 करोड़ और आईआईटी-कानपुर में 2 करोड़ छात्रों को मिला है। यह ऑफर उबर ने दिया है। वहीं, आईआईएम अहमदाबाद में …

वाराणसी। कोरोना के बाद इस साल उत्तर प्रदेश के दो बड़े आईआईटी संस्थान बीएचयू और कानपुर ने प्लेसमेंट और पैकेज के मामले में IIM को भी पिछे छोड़ दिया था। आईआईटी-बीएचयू में अधिकतम पैकेज 2.16 करोड़ और आईआईटी-कानपुर में 2 करोड़ छात्रों को मिला है। यह ऑफर उबर ने दिया है।

वहीं, आईआईएम अहमदाबाद में 1.32 करोड़ तक ही यह पहुंचा था। जबकि औसत पैकेज में भी आईआईएम इस बार कई आईआईटी से पीछे रह गए हैं।

आईआईटी-बीएचयू में मिली सबसे अधिक नौकरी…

आईआईटी-बीएचयू के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख प्रो अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि देश में सबसे बड़ा पैकेज देने के साथ ही सबसे अधिक ऑफर 1194 छात्रों को आईआईटी-बीएचयू में मिला है।

पढ़ें: वायुसेना प्रमुख बोले- चीन ने दीर्घकालिक चुनौती की है पेश, आक्रामक मंशा परिचालन बुनियादी ढांचे में देती है दिखाई

इसमें से 909 छात्रों ने ऑफर एक्सेप्ट कर लिया है। इसके अलावा आईआईटी कानपुर में अधिकतम पैकेज 2 करोड़ रुपए तक गया है। जबकि, 940 छात्रों को सर्विस कंपनी में ऑफर मिलें, इनमें से 773 ने एक्सेप्ट किया है।

आईआईटी-बीएचयू में 14 छात्रों ने ठुकराया 40 लाख का पैकेज ऑफर

आईआईटी-बीएचयू में करीब 307 कंपनियों में छात्रों को सेलेक्ट किया गया है। इसमें से 14 कंपनियों के ऑफर को छात्रों ने ठुकरा दिया है। इन छात्रों ने इससे बेहतर पैकेज पर नौकरी स्वीकार कर ली।

इन आईआईटी में बेहतर पैकेज…

  • खड़गपुर     2.40 करोड़
  • बीएचयू       2.16 करोड़
  • रुड़की        2.15 करोड़
  • गुवाहाटी      2.05 करोड़
  • कानपुर       2 करोड़
  • दिल्ली        1 करोड़

योगी का किसानों को लेकर बड़ा प्लान, सरकार हर साल खर्च करेगी 100 करोड़ रुपए…

सूबे की मौजूदा प्रदेश सरकार किसानों को लेकर इन दिनों काफी गंभीर नजर आ रही है। यही वजह है कि सीएम योगी की सरकार ने किसानों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश के किसानों की आय और कृषि क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने अवस्थापना सुविधाएं बढ़ाने का निर्णय लिया है।

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे