रायबरेली: धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या कर खेत में फेंका शव

रायबरेली: धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या कर खेत में फेंका शव

रायबरेली। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चक सुंडा में धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया। हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किए। मंगलवार को सुबह चक सुंडा गांव निवासी 55 साल के बेचे …

रायबरेली। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चक सुंडा में धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया। हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किए।

मंगलवार को सुबह चक सुंडा गांव निवासी 55 साल के बेचे लाल उर्फ संतलाल पुत्र राम आसरे रक्तरंजित शव गांव से थोड़ी दूर खेत में पड़ा मिला। बेचेलाल के सिर पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया था। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। इस दौरान घटनास्थल से जानवरों के गले में उनके नियंत्रण हेतु बांधने वाला लंगड़ खून लगा हुआ पड़ा मिला। लंगड़ से ही घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जानकारी के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी महाराजगंज राज किशोर सिंह एवं एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने भी जांच की।

घटनास्थल पर पहुंचे दरोगा रामशिला पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि हत्याकांड के खुलासे को लेकर पुलिस की तीन टीम गठित की गई हैं। हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रयागराज: सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की हुई मौत 

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के करछना क्षेत्र हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि करछना थाना क्षेत्र के मझुआ गांव निवासी शिव कैलाश उर्फ दिनेश (32) और मित्र प्रदीप श्रीवास्तव (36) के साथ सोमवार की रात गधिया गांव के एक ढाबे से खाना खाकर घर वापस लौट रहे थे।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- प्रयागराज: सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की हुई मौत