बरेली: बीएल एग्रो की जौहरपुर यूनिट में बड़ा हादसा, टैंक की सफाई करने घुसे तीन मजदूरों की मौत, एक गंभीर

बरेली: बीएल एग्रो की जौहरपुर यूनिट में बड़ा हादसा, टैंक की सफाई करने घुसे तीन मजदूरों की मौत, एक गंभीर

बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज स्थित बीएल एग्रो की जौहरपुर यूनिट में बड़ा हादसा। टैंक की सफाई करने के लिए घुसे 3 मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई है। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सुबह बीएल एग्रो के टैंक की सफाई करने के लिए गए तीन मजदूर जहरीली …

बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज स्थित बीएल एग्रो की जौहरपुर यूनिट में बड़ा हादसा। टैंक की सफाई करने के लिए घुसे 3 मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई है। एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

सुबह बीएल एग्रो के टैंक की सफाई करने के लिए गए तीन मजदूर जहरीली गैस के चपेट में आने से बेहोश हो गए। उन मजदूरों को बचाने  टैंक में घुसा एक अन्य कर्मचारी भी बेहोश हो गया। कंपनी प्रबंधन ने उन्हें भोजीपुरा के एसआरएमएस अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां पर तीन मजदूरों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार तीनों मजदूर सीबीगंज के रहने वाले हैं। इनके नाम विजय, नीरज और यासीन बताए जा रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसीएम सेकंड और एडीएम सिटी जोहरपुर स्थित बीएल एग्रो के प्लांट पर घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे हैं।

बीएल एग्रो के प्रबन्धक का कहना है कि मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाती है। हादसे की जांच के लिए दो टीमों का गठन कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़े-

बरेली: हैसियत प्रमाणपत्र बनवाने पर लगा रायफल क्लब का टैक्स