निरहुआ, अक्षरा और श्रुति राव की फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ की शूटिंग हुई पूरी

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और श्रुति राव स्टारर ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ की शूटिंग पूरी हो गई है। बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. के बैनर तले प्रदीप के शर्मा की भोजपुरी फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म का निर्माण बिग …

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और श्रुति राव स्टारर ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ की शूटिंग पूरी हो गई है। बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. के बैनर तले प्रदीप के शर्मा की भोजपुरी फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म का निर्माण बिग स्केल पर किया गया है, जिसमें दिनेशलाल यादव निरहुआ, अक्षरा सिंह और श्रुति राव की मुख्य भूमिका है।

फिल्मी की शूटिंग के समाप्ति के बाद इन तीनों पर फिल्माए गए एक गाने का सिक्वेंतस भी खूब वायरल हो रहा है। इसमें तीनों की केमेस्ट्री शानदार नजर आ रही है। फिल्मए के इस वीडियो क्लिप को निर्माता प्रदीप के शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रिलीज किया है।

पढ़ें- ट्रेडिशनल के बाद विक्की और कटरीना की होगी व्हाइट वेडिंग

प्रदीप के शर्मा ने कहा कि फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ बेहतरीन मनोरंजन वाली फिल्मि है। स्टोसरी के साथ कॉस्टिंग भी फ्रेश है। फिल्म बेहद साफ सुथरी है और हर वर्ग के दर्शकों को ध्यातन में रखकर बनाई गई है। संवाद और गाने के साथ सभी कलाकारों के अभिनय बेहद संजीदा हैं।

फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ के निर्देशक पराग पाटिल ने कहा कि हमारी फिल्मग हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने वाले हैं। इसे दर्शक अपने पूरे परिवार के साथ देख पाएंगे। मैं एक लाइन में कहूं तो फ़िल्म लाजवाब होगी।

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का गाना ‘तुमसा कोई प्यारा’ का टीजर हुआ रिलीज

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री