धर्मांतरण रोकने को लेकर अभियान शुरू करेगा विहिप: आलोक कुमार

अयोध्या। 14 जनवरी से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) देश में तीन बड़े मुद्दों को लेकर अभियान शुरू करने जा रहा है। पूरे देश में इस अभियान को लेकर विहिप के लाखों कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचेंगे। साथ ही सरकार से भी कानून बनाए जाने व व्यवस्था को नियंत्रण करने की मांग करेंगे। अयोध्या में चल रहे दो …
अयोध्या। 14 जनवरी से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) देश में तीन बड़े मुद्दों को लेकर अभियान शुरू करने जा रहा है। पूरे देश में इस अभियान को लेकर विहिप के लाखों कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचेंगे। साथ ही सरकार से भी कानून बनाए जाने व व्यवस्था को नियंत्रण करने की मांग करेंगे।
अयोध्या में चल रहे दो दिवसीय सामाजिक समरसता की बैठक में शामिल हुए विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि अब देश में धर्मांतरण को रोकने के लिए अभियान शुरू करने की तैयारी है। अयोध्या पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने देशव्यापी आयोजन को लेकर जानकारी दी कि विश्व हिंदू परिषद ने समरसता के कार्य में तेजी लाने का फैसला लिया है। इसके लिए 14 जनवरी के मकर संक्रांति को प्रत्येक वर्ष समरसता दिवस के रूप में मनाएंगे।
पढ़ें: अयोध्या: भाकियू के प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन
इस दिन पूरे भारत में समरसता के लिए गोष्ठी कार्यक्रम और प्रभात फेरी जैसे आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दो बातों को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने हुंकार भरी है। एक तो धर्मांतरण दूसरा लव जिहाद। लव जिहाद के मुद्दे पर 3 आपत्तियां हैं, जो धर्मांतरण लालच से होता है, भय से होता है या जो धोखे से होता है उन तीनों को रोकने के लिए कानून बनना चाहिए।
उत्तर प्रदेश सरकार ने जो कानून बनाया है वह उपयोगी है, जिससे गतिविधियों पर रोक लगी है। आज आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु सहित अन्य कई प्रांतों में इस तरह के कानून की आवश्यकता है। इसलिए हमने केंद्र सरकार से मांग की है कि धर्मांतरण और लव जिहाद को रोकने के लिए कानून बनाए और आने वाले दिनों में हम अपने इस अभियान को और तेज करेंगे।