बरेली में भीषण हादसा: एसी बस डिवाइडर से टकराई, चालक समेत कई यात्री घायल, पांच की हालत गंभीर

बरेली में भीषण हादसा: एसी बस डिवाइडर से टकराई, चालक समेत कई यात्री घायल, पांच की हालत गंभीर

बरेली/फरीदपुर, अमृत विचार। लखनऊ से बरेली आने वाली बरेली डिपो की यूपी 78 एफएन 9274 एसी बस शुक्रवार सुबह फरीदपुर के टोल प्लाजा पर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोर की थी कि बस सीसों के परखच्चे उड़ गए। चालक समेत कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। किसी का सिर फटा, तो …

बरेली/फरीदपुर, अमृत विचार। लखनऊ से बरेली आने वाली बरेली डिपो की यूपी 78 एफएन 9274 एसी बस शुक्रवार सुबह फरीदपुर के टोल प्लाजा पर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोर की थी कि बस सीसों के परखच्चे उड़ गए। चालक समेत कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। किसी का सिर फटा, तो किसी के दांत निकल गए। बस में सवार चालक समेत पांच लोगों की हालत बेहद गंभीर है। जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आलम यह है कुछ यात्रियों के मुंह से आवाज तक नहीं निकल रही है। फिलहाल बस को फरीदपुर थाने में खड़ा करा दिया गया है। लोगों का इलाज कराया जा रहा है।

हादसे के वक्त बस में थी करीब 25 सवारियां
हादसे में घायल चालक देव कुमार ने बताया कि बस को वह लखनऊ से सुबह करीब 3 बजे लेकर चला था। फरीदपुर पहुंचते-पहुंचते बस में करीब 25 सवारियां बची थी। फरीदपुर टोल के पास आकर बस का स्टेयरिंग अचानक से जाम हो गया। जिसकी वजह से बस को एक साथ मोड़ नहीं पाए और वह डिवाडर में जा घुसी। मगर यात्रियों का कहना है कि चालक को नींद आ रही थी। रास्ते में भी उसे एक-दो बार यात्रियों ने जगाया था। मगर फरीदपुर पर आने के बाद अचानक से सो गया और हादसा हो गया।

कई यात्रियों के दांत टूटे, तो कुछ के सिर में गंभीर चोट
अस्पताल में भर्ती यात्रियों की हालत बेहद गंभीर है। कई यात्रियों के दांत टूट गए है। तो करीब दो से तीन यात्रियों के सिर में भी गंभीर चोट है। चालक की हालत भी ठीक नहीं बताई जा रही है। बताया जा रहा कि चालक का पेट लगातार फूलता जा रहा है। डॉक्टरों को उसके यूरिनरी पाइप भी डालना पड़ा है। लगातार यात्रियों का सिटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड कराया जा रहा है।

वर्जन-
अभी तक कोई एप्लीकेशन नहीं आई, तहरीर के आधार पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। — आरके शर्मा, सीओ फरीदपुर

इसे भी पढ़ें…

बरेली: दो दिनों से खराब मौसम, दोपहर बाद दे सकता है आराम, हल्की धूप निकलने की उम्मीद

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी