पीलीभीत: ‘विकास कार्यों में मानक का रखें ध्यान, वरना कार्रवाई तय’

पीलीभीत, अमृत विचार। मुख्यमंत्री की घोषणाओं वाले विकास कार्यों में अब तक किए गए कामों की डीएम पुलकित खरे ने समीक्षा की। कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में हुई बैठक में निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रभावी अनुश्रवण, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने को चेक किया गया। इस दौरान नामित नोडल अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने ट्रांसमिशन …
पीलीभीत, अमृत विचार। मुख्यमंत्री की घोषणाओं वाले विकास कार्यों में अब तक किए गए कामों की डीएम पुलकित खरे ने समीक्षा की। कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में हुई बैठक में निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रभावी अनुश्रवण, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने को चेक किया गया। इस दौरान नामित नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम ने ट्रांसमिशन सबस्टेशन का निर्माण की समीक्षा के दौरान पाया कि लाइन निर्माण का कार्य विगत माह के सापेक्ष कम प्रगति पर है। इसे लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता को अतिरिक्त लेबर लगाकर पूरा कराने के निर्देश दिए। चेतावनी दी कि वरना ठेकेदार व संबंधित पर कार्रवाई होगी।पर्यटन विभाग द्वारा लिलहर, पंच प्रयाग, गोमती उद्गम स्थल, ब्रह्मचारी घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
इसमें कार्यदायी संस्था आवास विकास को कड़े निर्देश दिए कि इस माह के अन्त तक समस्त कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। विधायकों के माध्यम से लोकार्पण कराया जाएगा। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। सीएनडीएस द्वारा पूरनपुर में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज की समीक्षा में संस्था द्वारा बताया गया कि धरातल व द्वितीय तल का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
सेतु निगम द्वारा बीसलपुर के ग्राम नगरिया फतेहपुर के निकट निर्माणाधीन पुल को लेकर कहा कि इस माह में कार्य पूर्ण करा लिया जाए। कुकरी खेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मेडिकल कॉलेज, पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की।