बरेली: विंडमेयर के कलाकारों से रूबरू हुए शिशिर शर्मा

बरेली: विंडमेयर के कलाकारों से रूबरू हुए शिशिर शर्मा

बरेली, अमृत विचार। थिएटर, फिल्मस, टीवी सीरियल्स और वेब-सीरीज़ के जाने-माने कलाकार शिशिर शर्मा बुधवार शाम विंडरमेयर थिएटर में रंग विनायक रंग मंडल के कलाकारों से रूबरू हुए। अभिनय की बारीकियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने थिएटर में नए प्रयोग पर खास जोर दिया। शिशिर शर्मा ने विंडरमेयर के ब्लैक बॉक्स थिएटर की सराहना करते …

बरेली, अमृत विचार। थिएटर, फिल्मस, टीवी सीरियल्स और वेब-सीरीज़ के जाने-माने कलाकार शिशिर शर्मा बुधवार शाम विंडरमेयर थिएटर में रंग विनायक रंग मंडल के कलाकारों से रूबरू हुए। अभिनय की बारीकियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने थिएटर में नए प्रयोग पर खास जोर दिया। शिशिर शर्मा ने विंडरमेयर के ब्लैक बॉक्स थिएटर की सराहना करते हुए कहा कि यहां का माहौल नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए एकदम सही है।

कलाकारों से बातचीत में वरिष्ठ कलाकार शिशिर शर्मा ने कहा कि थिएटर के माध्यम से हमें लगभग सभी कलाओं से रूबरू होने का बेहतरीन मौका मिल जाता है। यह मंच हमें सभी मंचों के लिए तैयार करता है। फिल्में हों या टीवी या फिर वेब-सीरीज़ जैसे नए माध्यम, थिएटर के कलाकारों के लिए अपार संभावनाएं हैं।

उन्होंने कोरोना काल के दौरान कला जगत और विशेषकर थिएटर की चुनौतियों पर भी चर्चा की। शिशिर ने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से कलाकार एक-दूसरे से जुड़े रहे, जिससे नए विचारों का प्रवाह बना रहा। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में थिएटर और भी समृद्ध होकर सामने आएगा।

शिशिर शर्मा से मिलने वालों में रंग विनायक रंग मंडल के सभी वरिष्ठ कलाकारों के साथ-साथ हाल ही में ऑडिशन पास कर ग्रुप का हिस्सा बनी नई प्रतिभाएं भी शामिल रहीं। शिशिर शर्मा ने दया दृष्टि चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. बृजेश्वर सिंह से भी भेंट की और थिएटर को प्रोत्साहन देने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की। शिशिर शर्मा ने युवा कलाकारों और अतिथियों के सवालों के जवाब भी दिए।