बरेली: बदायूं रोड पर बसाई जा रही कॉलोनी पर चला बीडीए का बुल्डोजर

बरेली: बदायूं रोड पर बसाई जा रही कॉलोनी पर चला बीडीए का बुल्डोजर

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बुधवार को करीब 10 बीघा जमीन पर बसाई जा रही एक अवैध कॉलोनी को निशाना बनाया। प्राधिकरण की टीम ने कई घंटे की बड़ी कार्रवाई करते हुए बगैर नक्शा पास कराए विकसित की जा रही इस कॉलोनी में बनाए गए मकानों पर जेसीबी चलाकर उनका ध्वस्तीकरण कर …

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बुधवार को करीब 10 बीघा जमीन पर बसाई जा रही एक अवैध कॉलोनी को निशाना बनाया। प्राधिकरण की टीम ने कई घंटे की बड़ी कार्रवाई करते हुए बगैर नक्शा पास कराए विकसित की जा रही इस कॉलोनी में बनाए गए मकानों पर जेसीबी चलाकर उनका ध्वस्तीकरण कर दिया।

बीडीए की अवैध कॉलोनियों पर एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई के चलते कॉलोनाइजर्स के बीच खलबली मची हुई है। कई बड़े बिल्डरों ने तो अपनी महत्वपूर्ण आवासीय परियोजनाओं को भी शुरू करने से पहले ही रोक दिया है। इधर बीडीए के अधिकारियों का कहना है कि कुछ और अवैध कॉलोनियों को भी चिन्हित किया गया है। जल्द ही यहां भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

बुधवार को बदायूं रोड स्थित 10 बीघा जमीन पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर बीडीए ने जेसीबी चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया है। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत अजय पाल यादव व अन्य द्वारा बदायूं मार्ग पर जुए की पुलिया के निकट करीब 10 बीघा भूमि पर कालोनी के निर्माण किया जा रहा था।

कॉलोनाइजरों ने वहां सड़क, विद्युत पोल, बाउन्ड्रीवाल आदि का कार्य कर रहे थे। यह निर्माण बिना बरेली विकास प्राधिकरण की अनुमति के कराया गया था। उक्त अवैध निर्माण के विरूद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धाराओं के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है।

उन्होंने बताया कि अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण का अभियान आगे भी जारी रहेगा। प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता आशु मित्तल ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता अनिल कुमार, अवर अभियंता रमन कुमार, सुनील कुमार आदि प्रवर्तन टीम और सुभाषनगर थाना पुलिस मौजूद रही।