बरेली: पहले दिन 20 हजार से ज्यादा छात्रों ने दी पहले टर्म की परीक्षा

बरेली, अमृत विचार। माइनर विषयों के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की मेजर विषयों की पहले टर्म में दसवीं की परीक्षाएं शुरू हो गईं। पहली बार परीक्षा के बदले स्वरूप में ओएमआर सीट के माध्यम से 60 सवाल पूछे गए । इसके लिए छात्रों को 90 मिनट का समय दिया गया था। मंगलवार को …
बरेली, अमृत विचार। माइनर विषयों के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की मेजर विषयों की पहले टर्म में दसवीं की परीक्षाएं शुरू हो गईं। पहली बार परीक्षा के बदले स्वरूप में ओएमआर सीट के माध्यम से 60 सवाल पूछे गए । इसके लिए छात्रों को 90 मिनट का समय दिया गया था। मंगलवार को शुरू हुई परीक्षा के पहले दिन 10वीं के छात्रों ने सामाजिक विषय की परीक्षा दी।
इस बार परीक्षा के बदले स्वरूप से छात्रों को उम्मीद थी कि अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन पूर्व में स्कूल स्तर पर इस संबंध में दी गई जानकारी के बाद छात्रों को दिक्क्तों का सामना नहीं करना पड़ा और छात्र खुश नजर आए। पहले टर्म की परीक्षा दिसंबर तक चलेंगी।
इस बार की परीक्षा में सीबीएसई द्वार किए गए बदलाव के अनुसार छात्रों ने पूछे गए बहुविकल्पीय प्रश्नों के जवाब ओएमआर सीट पर गोला बना कर दिया। परीक्षा के लिए छात्रों को 90 मिनट का समय दिया गया था, जिसमें कुल 60 प्रश्नों के उत्तर देने थे। सीबीएसई के जिला समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि परीक्षा के लिए 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 10वीं और 12वीं को मिलाकर लगभग 20 हजार से ज्यादा छात्र परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे । परीक्षा से पूर्व छात्रों को परीक्षा के लिए रिहर्सल कराया गया था ताकि किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े और परीक्षा के दौरान छात्रों का समय न खराब हो।
पहले टर्म की परीक्षा की शुरुआत में छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार यह व्यवस्था बोर्ड द्वारा शुरू की गई है। -डा. उर्मिला बाजपेई, प्रिंसिपल, सेक्रेड हार्ट स्कूल, बरेली