हल्द्वानी: गालीगलौज करने से रोका तो युवती को धमकाया, रिपोर्ट दर्ज

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा में गालीगलौज का विरोध करने पर दो युवक हमलावर हो गए। दोनों ने युवती को कॉलेज जाने पर धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वार्ड नंबर 24 गफूर बस्ती निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि बीती रात इलाके में ही रहने …
हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा में गालीगलौज का विरोध करने पर दो युवक हमलावर हो गए। दोनों ने युवती को कॉलेज जाने पर धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
वार्ड नंबर 24 गफूर बस्ती निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि बीती रात इलाके में ही रहने वाला आमिर अपने एक दोस्त के साथ घर के बाहर खडे़ होकर गालीगलौज कर रहा था। घर में मौजूद उसकी मां व बहन ने जब आमिर को गाली-गलौज करने को मना किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। बहन को धमकी दी कि तू कॉलेज जाती है और अब देखते हैं कि तू कॉलेज कैसे जाएगी।
आरोपी ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी। जब उसे इसका पता लगा तो वह तहरीर लेकर बनभूलपुरा पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने आरोपी आमिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।