रायबरेली: अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, सात घायल

रायबरेली: अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, सात घायल

रायबरेली। जिले में मंगलवार को अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए हैं। ये हादसा सलोन, बछरावां और खीरों क्षेत्र में हुआ है। मंगलवार सुबह सलोन क्षेत्र के राजापुर चकबीबी निवासी चन्दर (28) पुत्र रामकुमार सरोज बाइक से रायबरेली की तरफ जा रहा था। जबकि सलोन से …

रायबरेली। जिले में मंगलवार को अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए हैं। ये हादसा सलोन, बछरावां और खीरों क्षेत्र में हुआ है। मंगलवार सुबह सलोन क्षेत्र के राजापुर चकबीबी निवासी चन्दर (28) पुत्र रामकुमार सरोज बाइक से रायबरेली की तरफ जा रहा था। जबकि सलोन से रायबरेली की ओर तेज रफ्तार से जा रही अर्टिगा गाड़ी ने युवक की बाइक में जोरदार टक्कर मारते हुए एक होटल में जा घुसी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया।

घायल युवक की हालत देख उसे सीएचसी सलोन से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन एम्बुलेंस में ही युवक ने दम तोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा। वहीं, लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर निगोहा थाना क्षेत्र स्थित लालपुर गांव के पास एक ही बाइक पर सवार तीन युवक सामने से आ रही स्कूटी से टकरा गए। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार दोपहर लगभग 3 बजे सुभाष (17) पिता राम सागर , कुलदीप (18) पिता बराती , शैलेंद्र (19) पुत्र विजय कुमार एक ही मोटरसाइकिल पर सवार हो टोल प्लाजा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान लालपुर गांव के निकट सामने से आ रही स्कूटी से उनकी बाइक टकरा गई। इसके साथ ही बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए हैं।

पढ़ें: अयोध्या: भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ने दिया जीत का गुरुमंत्र

सूचना पर पहुंची एनएचएआई की एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के सीएचसी बछरावां पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद शैलेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थाना अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि सूचना प्राप्त नहीं हुई है। सूचना मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बछरावां-महाराजगंज मार्ग पर उमरपुर गांव के पास एक कार अचानक नीलगाय सामने आने पर उससे टकरा गई। प्रशांत सिंह (35) वर्ष पुत्र जितेंद्र सिंह अपनी पत्नी संध्या सिंह निवासी जसवंतपुर महाराजगंज को साथ लेकर निजी कार्य से लखनऊ जा रहे थे। इसी दरमियान बछरावां महाराजगंज मार्ग पर स्थित उमरपुर नहरिया के पास अचानक नीलगाय कार के सामने आ गई। जिससे कार नीलगाय से टकरा गई। हादसे में कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। कार में बैठे दोनों पति पत्नी बाल-बाल बच गए हैं, जिन्हें हल्की-फुल्की खरोच आई है।

जिससे उन्हें आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहांपर उनका इलाज किया गया। वहीं कार पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। चौकी इंचार्ज थुलेंडी अनिल सिंह ने बताया कि मामले की सूचना प्राप्त हुई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। थाना क्षेत्र के खीरों पाहो मार्ग पर पिपरहाबाबा मजरे खीरों के पास एक बाइक सवार ने स्कूल जा रही एक छात्रा की साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गई। इस दुर्घटना में बाइक चालक भी काफी चोटिल हो गया। बताया जाता है कि सहजनबारी मजरे धुराई निवासी शीलूदेवी (18) पुत्री बंशीलाल श्री सूरजदत्त कांतिदेवी महिला महाविद्यालय खीरों की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। सोमवार को सुबह वह साइकिल से डिग्री कालेज जा रही थी। वह जैसे ही खीरों पाहो मार्ग पर पिपरहाबाबा के पास पहुंची। तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते हुए तिवरिनखेड़ा मजरे खजुहा निवासी सलमान (16) पुत्र महफूज अहमद ने शीलूदेवी की साइकिल में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गई। वहीं, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।