लखनऊ: मौसम विभाग ने दी जानकारी, दिसंबर के पहले हफ्ते में तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश

लखनऊ: मौसम विभाग ने दी जानकारी, दिसंबर के पहले हफ्ते में तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश

लखनऊ। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर को ठंड के साथ मौसम करवट ले सकता है।  विभाग ने बताया है कि दिसंबर माह के पहले हफ्ते की दो व तीन तारीख को प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की भी आशंका है। आपको बता दें कि …

लखनऊ। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर को ठंड के साथ मौसम करवट ले सकता है।  विभाग ने बताया है कि दिसंबर माह के पहले हफ्ते की दो व तीन तारीख को प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की भी आशंका है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन ठंढ अपने चरम पर रहेगी। प्रदेश में अब ठंड धीरे-धीरे बढ़ेगी। इसके साथ ही कई हिस्सों में दो व तीन दिसंबर को तेज हवाओं के साथ बारिश की भी संभावना है। मौसम में होने वाले इस बड़े बदलाव का असर हर वर्ग पर पड़ेगा। सरकार ने भी जिला प्रशासन को रैन बसेरा के साथ ही साथ जगह-जगह पर अलाव की भी तैयारी करने का निर्देश दिया है।

मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक दो दिनों के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। बारिश के साथ हवा के तेज झोंके के भी चलने की संभावना जताई गयी है। मौसम का यह बदलाव पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़े- बरेली: यूपी बोर्ड की लापरवाही का खामयाजा भुगत रहे हैं छात्र, कहीं नहीं मिल रहा एडमिशन, बरेली के भी तमाम छात्र शामिल

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दो और तीन दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना है। यहां पर बारिश के साथ 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। जिससे मौसम में बदलाव होगा और शीत लहरी भी बढ़ेगी।

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद