हल्द्वानी: बस की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

हल्द्वानी: बस की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

हल्द्वानी, अमृत विचार। बस की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान एसटीएच में मौत हो गई। बनभूलपुरा की गफूरबस्ती निवासी 35 वर्षीय हबीब अहमद पुत्र बंदू अहमद गुरुवार को हीरानगर में लकड़ी बीनने गया था। इस बीच उसे अनियंत्रित गति से आ रही बारात की बस ने टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बस की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान एसटीएच में मौत हो गई। बनभूलपुरा की गफूरबस्ती निवासी 35 वर्षीय हबीब अहमद पुत्र बंदू अहमद गुरुवार को हीरानगर में लकड़ी बीनने गया था। इस बीच उसे अनियंत्रित गति से आ रही बारात की बस ने टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

उसे उपचार के लिए डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।