हल्द्वानी: 12 दिन से नहीं आया पानी, बूंद-बूंद को तरस रहे लोग

हल्द्वानी: 12 दिन से नहीं आया पानी, बूंद-बूंद को तरस रहे लोग

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर को पानी देने में जल संस्थान के अधिकारियों के पसीने छूट गए हैं। पहले हड़ताल फिर आपदा, उसके बाद एचपीसीएल की ओर से तोड़ी गई पेयजल लाइन से शहर में जल संकट गहरा गया। अब हालात यह है कि जल संस्थान को आए दिन नई-नई नलकूप फूकने की सूचना मिल रही …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर को पानी देने में जल संस्थान के अधिकारियों के पसीने छूट गए हैं। पहले हड़ताल फिर आपदा, उसके बाद एचपीसीएल की ओर से तोड़ी गई पेयजल लाइन से शहर में जल संकट गहरा गया। अब हालात यह है कि जल संस्थान को आए दिन नई-नई नलकूप फूकने की सूचना मिल रही है। ऐसे में लोगों को बूंद-बूंद का मोहताज होना पड़ रहा है। इधर, जल संस्थान लोगों को टैंकरों से पेयजल सप्लाई भी नहीं करा पा रहा है।

पिछले दिनों दिवाली के समय एचपीसीएल की ओर से पनचक्की क्षेत्र में गैस पाइल लाइन बिछाने का काम चल रहा था। जिसके चलते ठेकेदार ने खुदाई के दौरान जल संस्थान की मुख्य पेयजल लाइन तोड़ दी। इससे पनचक्की समेत शहर की डेढ़ लाख की आबादी के सामने पानी का संकट गहरा गया। काफी मसक्कत के बाद जब जल संस्थान पेयजल लाइन की मरम्मत कर पाया तो पानी की कुछ दिन सप्लाई सुचारू रही। लेकिन कुछ दिनों में ही अन्य क्षेत्रों में भी पानी की समस्या आने लगी है।

जल संस्थान के प्रभारी जेई पंकज उपाध्याय ने बताया कि एचपीसीएल की ओर से तोड़ी गई पेयजल लाइन से अन्य लाइनों में पत्थर चले गए हैं। जिसके चलते लाइने चोक हो गई है। ऐसे में प्रत्येक लाइनों की जांच करनी पड़ रही है, इसमें समय लग रहा है। वहीं जज फार्म का नलकूप भी पिछले चार दिनों से फूका हुआ है।

लोगों ने जल संस्थान के अधिकारियों पर समस्या न सुनने का आरोप लगाया है। लोगों ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी विभागीय अधिकारी की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई। एक तरफ जल संस्थान पानी की सप्लाई सुचारू नहीं कर पा रहा है। दूसरी तरफ लोगों को पानी की सप्लाई करने में भी असमर्थ है। इससे लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि सप्लाई तो ठप है ही लेकिन विभाग टैंकरों से भी पानी की व्यवस्था नहीं करा पा रहा है।

नहर के पानी पीने को मजबूर लोग
हल्द्वानी। तिलक नगर फेस एक में रह रहे 50 से अधिक परिवार के लोग नहर का पानी पीने को मजबूर हो गए हैं। लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है। जल संस्थान का टैंकर भी यहां तक नहीं पहुंच पाता है। ऐसे में उन्हें मजबूरन नहर से पानी लाना पड़ रहा है। क्षेत्र में बुजुर्ग भी रहते हैं, जिन्हें नहर से पानी लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ताजा समाचार