हल्द्वानी: कोरोना टीका लगाने में साठ पार के बुजुर्गों से पिछड़ गए युवा

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले में कोरोना टीकाकरण के मामले में साठ साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग युवाओं से कहीं ज्यादा जागरूक हैं। यहां साठ पार के बुजुर्गों में लक्ष्य से भी ज्यादा कोरोना का पहला टीका लगा लिया गया है। इस मामले में युवाओं का रिकार्ड कहीं ज्यादा खराब है। टीकाकरण को लेकर अन्य …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले में कोरोना टीकाकरण के मामले में साठ साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग युवाओं से कहीं ज्यादा जागरूक हैं। यहां साठ पार के बुजुर्गों में लक्ष्य से भी ज्यादा कोरोना का पहला टीका लगा लिया गया है। इस मामले में युवाओं का रिकार्ड कहीं ज्यादा खराब है। टीकाकरण को लेकर अन्य आयु वर्ग की अपेक्षा इनमें कम जागरूकता देखी जा रही है।
नैनीताल जिले में आयु वर्ग के अनुसार 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को कोरोना टीके 101.24 प्रतिशत डोज लग गई है। यहां इस आयु वर्ग में लक्ष्य से भी ज्यादा टीकाकरण किया जाना बताया जा रहा है। वो लोग जो बाहरी जिले के थे उनमें से भी कुछ लोगों को यहां जिले में टीका लगाया गया है। इस आयु वर्ग में अभी तक 70.91 प्रतिशत लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज लग गई है। वहीं, 18 से 44 साल के 88.36 प्रतिशत लोग ही कोरोना टीके की पहली डोज लगवा पाए हैं।
जबकि इस आयु वर्ग को टीका लगने की शुरूआत 10 मई से हो गई थी। इसके साथ ही कोरोना का दूसरा टीका लगाने में भी युवा काफी पिछड़े हुए हैं। जिले में अभी तक 54.96 प्रतिशत लोग ही कोरोना का दूसरा टीका लगवा पाए हैं। इधर 45 से 60 साल के आयु वर्ग में भी युवाओं की अपेक्षा कोरोना टीका लगवाने में अच्छा रिकॉर्ड है। इस आयु वर्ग में 91.57 प्रतिशत लोग कोरोना का पहला टीका लगवा चुके हैं और 75.86 प्रतिशत लोग कोरोना का दूसरा टीका लगवा चुके हैं।
7.50 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य
जिले में 18 से 44 साल की आयु वर्ग में 484954 लोगों को टीका लगाना है। साथ ही 44 साल से ज्यादा आयु वर्ग में 274728 लोगों को कोरोना का टीका लगाना है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में करीब एक लाख लोग ऐसे हैं जिनको कोरोना का दूसरा टीका लगाना है।
दूसरा टीका लगवाने में फ्रंट लाइन वर्कर्स सबसे पीछे
कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाने में फ्रंट लाइन वर्कर्स सबसे पीछे चल रहे हैं। जबकि फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना टीका लगाने में सरकार की ओर से अलग से सुविधा भी दी गई थी। जिले में अभी तक फ्रंट लाइन वर्कर्स की बात करें तो 90.53 प्रतिशत लोग कोरोना का पहला और 35.46 प्रतिशत लोग कोरोना का दूसरा टीका लगवा चुके हैं।
हेल्थ केयर वर्कर्स में भी नहीं हुआ शत प्रतिशत टीकाकरण
हेल्थ केयर वर्कर्स का भी अभी तक शत प्रतिशत टीकाकरण नहीं हुआ है। जिले में 84.02 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना का पहला टीका लगा है और 84.54 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगवा दिया गया है।
टीका लगाने में हल्द्वानी के लोग सबसे आगे
हल्द्वानी में अभी तक 112.50 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया है जबकि 69.59 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का दूसरा टीका लगा है। सबसे बुरे हाल बेतालघाट ब्लॉक है। यहां पहला टीका 65.95 प्रतिशत लोगों ने और दूसरा टीका 49.23 प्रतिशत लोगों ने ही लगाया है।
लोगों से कोरोना टीकाकरण की बार-बार अपील की जा रही है। लोगों की सुविधा के लिए टीकाकरण के लिए हर तरह की सुविधा दी जा रही है। अगर टीकाकरण से लोग बचेंगे तो कोरोना से बचना मुश्किल होगा।- डा. भागीरथी जोशी, सीएमओ, नैनीताल
475 लोगों ने लगाया कोरोना वैक्सीन का टीका
नई बस्ती की हक्कानी मस्जिद के पास दो दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कैंप में कुल 475 लोगों के वैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर मेहबूब अली, विनीत अग्रवाल, प्रताप रेकवाल, मधुकर, मोहम्मद राजा,गजाला कमाल आदि का सहयोग रहा।