सीएम योगी का पलटवार, सपा का एजेंट बनकर ओवैसी बिगड़ रहे माहौल, ऐसे लोगों से हम निपटना जानते हैं

लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को कानपुर में हो रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बूथ लेवल मीटिंग को संबोधित एआइएमआइएम प्रमुख व हैदरबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर पटलवार करते हुए कहा कि सपा का एजेंट बनकर ओवैसी प्रदेश का माहौल बिगड़ रहे है, लेकिन हम ऐसे लोगों से सख्ती …
लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को कानपुर में हो रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बूथ लेवल मीटिंग को संबोधित एआइएमआइएम प्रमुख व हैदरबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर पटलवार करते हुए कहा कि सपा का एजेंट बनकर ओवैसी प्रदेश का माहौल बिगड़ रहे है, लेकिन हम ऐसे लोगों से सख्ती से निपटना जानते हैं। इसके साथ ही चेतवनी देते हुए कहा कि उस व्यक्ति को जो CAA पर फिर से लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है ऐसे उपदेशकों से हम सख्ती से निपटना भी जानते हैं।
चाचा जान और अब्बा जान के अनुयायी सावधान होकर सुन लें, अगर प्रदेश में भावनाओं को भड़काकर माहौल खराब करोगे तो उत्तर प्रदेश सरकार सख्ती के साथ निपटना जानती है। pic.twitter.com/l0eKnqORJm
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 23, 2021
इसके साथ ही सीएम योगी ने ओवैसी को सपा का एजेंट बताते हुए कहा कि यहां माहौल ना बिगाड़ें। उन्होंने कहा कि अब्बाजान और चाचाजान वाले अगर माहौल बिगड़ने का काम करेंगे तो सरकार उनसे सख्ती से निपटना भी जानती है। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में 2017 के पहले हर तीसरे-चौथे दिन दंगे होते थे, पर उत्तर प्रदेश अब दंगा नहीं, दंगामुक्त प्रदेश की पहचान के तौर पर है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानुपर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बूथ लेवल मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।
बता दें कि बीते सोमवार को बाराबंकी ओवैसी ने शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जैसे तीनों कृषि बिल कानून वापस लिया है, उसी तरह नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी कानून को भी वापस लेना चाहिए। ये कानून बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए हुए कानून के खिलाफ हैं। ओवैसी ने कहा कि अगर बीजेपी सरकार सरकार NPR और NRC पर कानून बनाती है तो हम सड़कों पर निकलेंगे और यहीं पर फिर शाहीन बाग बना देंगे।
यह भी पढ़ें:-UP विधानसभा चुनाव के बाद होंगी बोर्ड परीक्षाएं, जानें कब होगी प्री-बोर्ड परीक्षा