राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के किए गए अभूतपूर्व इंतजाम- अवनीश कुमार

राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के किए गए अभूतपूर्व इंतजाम- अवनीश कुमार

कानपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बुधवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर आगमन के लिए पुलिस ने जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश कुमार ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति बुधवार को शहर आ रहे हैं। दो दिन के शहर प्रवास में राष्ट्रपति शहर …

कानपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बुधवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर आगमन के लिए पुलिस ने जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश कुमार ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति बुधवार को शहर आ रहे हैं। दो दिन के शहर प्रवास में राष्ट्रपति शहर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने पूरा खाका खींच लिया है। चकेरी एयरपोर्ट से लेकर शहर में उन कार्यक्रम स्थलों पर जहां उन्हें जाना उस रूट के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। सोमवार को राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए बनाए गये आठों हैलीपैड परीक्षण में पास हो गए।

राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए 10 आइपीएस,12 एडीसीपी, 25 डीएसपी, 70 इंस्पेक्टर, 200 एसआई, 1200 आरक्षी और 5 कंपनी पीएसी तैनात रहेगी। अब तक के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 24 नवंबर को वह दिल्ली से अपने विशेष विमान से चलकर चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेगें। यहां से वह शहर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेगें तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। इ25 नवंबर को एचबीटीयू में आयोजित शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

बरेली: प्रियंका की प्रतिज्ञा को जन-जन तक पहुंचाने में जुटे कांग्रेसी

प्रतिज्ञा यात्रा के जरिए कांग्रेसी प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा को जनता तक पहुंचा रहे है। इसी क्रम में सोमवार को फरीदपुर विधानसभा के गांव को भगवंतापुर से खटेली तक प्रतिज्ञा पदयात्रा निकाली गई। बाजार में हुई सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा घोषित की प्रतिज्ञा को जनता तक पहुंचाया जा रहा है। इसी के तहत सभी विधानसभाओं, ब्लाकों, तहसीलों में प्रतिज्ञा यात्रा निकाली जा रही है। महिलाओं के लिए घोषणा की गई है, संगठन से लेकर सत्ता आने पर उनको पूरी भागीदारी देने का भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और बड़ी संख्या में महिलाएं कांग्रेस से जुड़ रही हैं।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें-बरेली: प्रियंका की प्रतिज्ञा को जन-जन तक पहुंचाने में जुटे कांग्रेसी

ताजा समाचार

Lucknow News : व्यापारी के कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला, CCTV footage के आधार पर मुख्य आरोपी पकड़ा गया
Lucknow News : विभागीय अधिकारियों पर परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ा जेई, ढाई घंटे की मान मनौव्वल के बाद पुलिस ने नीचे उतारा
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, दो सुरक्षाकर्मी घायल
राष्ट्रीय स्तर के पहलवान से गैंगस्टर बने मंजीत दलाल दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से गिरफ्तार 
Kanpur में महिला का मोबाइल हैक कर उड़ाए 60 हजार: आरोपियों ने PNG गैस कनेक्शन दिलाने के बहाने की ठगी, जानिए मामला
Kanpur: तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, गोदाम में वेल्डिंग करते समय हुआ हादसा