अयोध्या: समाधान दिवस पर आयी 207 शिकायतों में 12 का हुआ निस्तारण

अयोध्या: समाधान दिवस पर आयी 207 शिकायतों में 12 का हुआ निस्तारण

अयोध्या। जिले के मिल्कीपुर तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान आई 207 शिकायतों में से 12 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने समस्त अधिकारियों को शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराने व स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने के …

अयोध्या। जिले के मिल्कीपुर तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान आई 207 शिकायतों में से 12 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने समस्त अधिकारियों को शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराने व स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने के साथ ही फरियादियों को भी अवगत कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों पर आवश्यकतानुसार राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम की ओर से मौके पर उभयपक्षों की उपस्थिति में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में किसानों की हत्या के बारे में भी प्रियंका कुछ बोलें: सिद्धार्थ नाथ

सम्पूर्ण समाधान दिवस मिल्कीपुर में राजस्व विभाग के 108, पुलिस विभाग के 34, विकास के 12, विद्युत के 12 और अन्य विभागों के 41 सहित कुल 207 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसडीएम मिल्कीपुर, तहसीलदार सहित संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

अयोध्या: माइनर सफाई में ठेकेदार लिख रहे सरकारी धन के बर्बादी की इबारत

उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त शासन चलाने की बात हो रही है, लेकिन जिम्मेदार अफसरों की खाऊ कमाऊ नीति के चलते ये सख्ती रूदौली के नहर विभाग के ठेकेदारों पर बिल्कुल नही दिख रही है। यहीं कारण है की विगत तीन वर्षों से कागजों पर माइनर की सफाई हो रही है, जबकि सच्चाई कोसों दूर है।

यह भी पढ़ें: भाजपा सरकार किसानों की सच्ची हितैषी: वीके सिंह